नई दिल्‍ली। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अपने पूर्वानुमान में बताया कि पश्चिम विक्षोभ के कारण 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की संभावना है। दूसरी ओर तमिलनाडु के थेन्‍नी जिले में लगातार हो रही है। इस कारण यहां दूसरी बार बाढ़  को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि देश के उत्‍तरी इलाके में बदल रहे मौसम के कारण उत्‍तर प्रदेश और इससे सटे उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, दक्षिणी असम, मेघालय नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में घने कुहासे की भी संभावना जताई गई। 

एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काइमेट ने भी ऐसा ही कुछ पूर्वानुमान बताया है। इसके अनुसार पिछले एक सप्‍ताह से जम्‍मू-कश्‍मीर में सूखा मौसम है लेकिन अगले 4-5 दिनों में यहां बारिश की संभावना है। ताजे पश्चिमी विक्षोभ के कारण घाटी में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। स्काइमोट ने बताया कि 12 दिसंबर तक पहाड़ी इलाकों में मौसम करवट लेगा जो 13 दिसंबर तक बना रहेगा। न केवल पहाड़ों बल्कि पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्‍तरी मैदानों में भी देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बारिश की संभावना है।

error: Content is protected !!