Bharat

मसूरी समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी, नैनीताल में ऑरेंज और देहरादून में येलो अलर्ट, देखें वीडियो

प्रकाश नौटियाल, देहरादून : पिछले चार-पांच दिन से मौसम साफ होने के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट ली तो ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तराखण्ड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने  नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी,टिहरी में येलो अलर्ट जारी किया है।

कुमाऊं में नैनीताल, भीमताल और गढ़वाल में मसूरी सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। नैनीताल में बर्फबारी के बाद पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं जबकि,मसूरी शहर में सुबह ही बर्फबारी हो रही है। पर्यटक स्थल बुरांशखंडा में जमकर बर्फ गिर रही है। इसके चलते यहां खड़े वाहन भी बर्फ से ढक गए हैं।

चमोली जनपद में तड़के से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गोरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी के अलावा नीती और माणा घाटियों के गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है। चमोली जिले के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। गांवों के पैदल रास्ते और खेत-खलियान भी बर्फ से ढक गए हैं। इससे विधानसभा चुनाव प्रचार भी धीमा पड़ गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अगले 48 घंटे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंड पड़ने के भी आसार हैं।

क्या होता है यलो अलर्ट?

येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है। मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें। येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए।

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि अब आपको खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं। मौसम जब ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है, तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है। खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago