Bharat

हिजाब मामला: हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी- सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म से जुड़े नियमों का पालन करना होगा

बेंगलुरु : कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच हाईकोर्ट ने बुधवार को अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा है कि सभी विद्यार्थियों को विद्यालयों की यूनिफॉर्म से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। साथ ही यह भी कहा है कि शिक्षकों पर यह नियम लागू नहीं होगा। मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी ने कहा, “शैक्षणिक संस्थानों में कोई धार्मिक वस्त्र पहनने को लेकर मतभेद नहीं है लेकिन सभी विद्यार्थिययों को ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए क्योंकि वह ड्रेस कोड स्कूल की ओर से निर्धारित है।”

मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी ने एक वकील को जवाब देते हुए कहा कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा, “आदेश स्पष्ट है। यदि ड्रेस निर्धारित है, तो उन्हें (विद्यार्थी) इसका पालन करना होगा, चाहे वह डिग्री कॉलेज हो या पीयू कॉलेज।” गौरतलब है कि कर्नाटक के एक निजी कॉलेज में गेस्ट टीचर ने कथित तौर पर हिजाब नहीं पहनने देने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

इस बीच एक पीयू कॉलेज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस नागानंद ने कहा कि हिजाब का मुद्दा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) द्वारा शुरू किया गया था और संगठन के सदस्यों ने छात्रों और अधिकारियों से मुलाकात की और जोर देकर कहा कि छात्रों को हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा, “कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) एक संगठन है जो हिजाब पहनने को लेकर बवाल कर रहा है। यह एक शैक्षिक संगठन या छात्रों का प्रतिनिधि नहीं है। यह एक ऐसा संगठन है जो सिर्फ हंगामा कर रहा है।”

हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगली सुनवाई के दौरान इस केस में कुछ अहम फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अदालत ने कहा था कि वह इस केस को इसी सप्ताह में खत्म करना चाहती है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के अंत तक इस मामले को खत्म करने के लिए सभी प्रयास करें।

मंगलवार की सुनवाई के दौरान कर्नाटक के महाधिवक्ता ने इस आरोप को खारिज कर दिया था कि हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देना संविधान के अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago