Bharat

हिजाब मामला: हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी- सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म से जुड़े नियमों का पालन करना होगा

बेंगलुरु : कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच हाईकोर्ट ने बुधवार को अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा है कि सभी विद्यार्थियों को विद्यालयों की यूनिफॉर्म से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। साथ ही यह भी कहा है कि शिक्षकों पर यह नियम लागू नहीं होगा। मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी ने कहा, “शैक्षणिक संस्थानों में कोई धार्मिक वस्त्र पहनने को लेकर मतभेद नहीं है लेकिन सभी विद्यार्थिययों को ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए क्योंकि वह ड्रेस कोड स्कूल की ओर से निर्धारित है।”

मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी ने एक वकील को जवाब देते हुए कहा कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा, “आदेश स्पष्ट है। यदि ड्रेस निर्धारित है, तो उन्हें (विद्यार्थी) इसका पालन करना होगा, चाहे वह डिग्री कॉलेज हो या पीयू कॉलेज।” गौरतलब है कि कर्नाटक के एक निजी कॉलेज में गेस्ट टीचर ने कथित तौर पर हिजाब नहीं पहनने देने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

इस बीच एक पीयू कॉलेज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस नागानंद ने कहा कि हिजाब का मुद्दा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) द्वारा शुरू किया गया था और संगठन के सदस्यों ने छात्रों और अधिकारियों से मुलाकात की और जोर देकर कहा कि छात्रों को हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा, “कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) एक संगठन है जो हिजाब पहनने को लेकर बवाल कर रहा है। यह एक शैक्षिक संगठन या छात्रों का प्रतिनिधि नहीं है। यह एक ऐसा संगठन है जो सिर्फ हंगामा कर रहा है।”

हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगली सुनवाई के दौरान इस केस में कुछ अहम फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अदालत ने कहा था कि वह इस केस को इसी सप्ताह में खत्म करना चाहती है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के अंत तक इस मामले को खत्म करने के लिए सभी प्रयास करें।

मंगलवार की सुनवाई के दौरान कर्नाटक के महाधिवक्ता ने इस आरोप को खारिज कर दिया था कि हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देना संविधान के अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago