Himachal oath ceremony: पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने 11 मंत्रियों के साथ ली शपथ

शिमला ।बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक रिज मैदान में 11 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इसके साथ ही जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री बन गए जयराम के साथ ही उनकेे 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री मौजूद रहे।इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.45 बजे हेलीकॉप्‍टर से शिमला पहुंचे थे, जहां खुद जयराम ठाकुर उनकी आगवानी के लिए पहुंचे।प्रधानमंत्री केे अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के अलावा अन्‍य कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

दरअसल, जयराम पीएम नरेंद्र मोदी की पहली पसंद बताए जाते हैं।भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को शिमला का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था।जयराम ठाकुर संघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं।संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। वो हिमाचल में बीजेपी के दिग्गज नेता शांता कुमार के करीबी हैं।

जयराम ठाकुर के अलावा 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ। इनमें महेंद्र सिंह, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकण्‍डा, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह, डॉ. राजीव सहजल शामिल हैं। शपथ ग्रहण के दौरान रिज मैदान पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।सुरेश भारद्वाज और गोविंद सिंह ने संस्‍कृत में मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण से पहले जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘लोगों ने हम पर विश्‍वास जताया है। हम उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे’। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि ‘बहुत खुशी होती अगर पिताजी साथ होते। एक साल पहले वो हमें छोड़कर चले गए।माताजी अस्‍वस्‍थ हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हैं और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है’।

समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग बड़ी संख्‍या में समारोह स्‍थल पहुंच गए थे। समारोह के लिए रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया था।यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए। भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए और रिज, अन्नाडेल हेलीपैड तथा जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डा एसपीजी को सुरक्षा घेरे में रखा गया।अपने शपथ ग्रहण से पहले जयराम ठाकुर ने पार्टी के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो से जरिये सभी को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्‍योता भी दिया था।

डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि सुरक्षा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सादे कपड़े में खुफिया विभाग के लोगों को तैनात किया गया। कई स्थानों पर शार्प शूटरों को तैनात किया गया और अंतरराज्यीय सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

आपको बता दें जिस दिन हिमाचल प्रदेश की मतगणना के दौरान प्रेम कुमार धूमल की हार की घोषणा हुई, उसके फौरन बाद से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में जयराम ठाकुर शामिल हो गए थे। जब एक तरफ मतगणना हो रही थी, उसी दिन जयराम दिल्ली की तरफ रवाना हो गए थे।सोशल मीडिया पर उनके दिल्ली रवाना खबर होने के साथ ही उनको प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कहा जाने लगा था।जयराम ठाकुर मंडी जिले के सिराज सीट से लगातार 5वीं बार से विधायक चुने गए हैं।

राजनीतिक सफर

जयराम का जन्म मंडी जिले की मुरहाग पंचायत के तांदी गांव में एक किसान परिवार में 6 जनवरी, 1965 को हुआ था।पढ़ाई के दौरान वे छात्र राजनीति से जुड़ गए थे। 1986 में वे एबीवीपी के प्रदेश सचिव बने थे।इसके बाद लंबे समय तक वे एबीवीपी जम्मू-कश्मीर इकाई के संगठन सचिव रहे।

1993 में छात्र राजनीति से होते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के पहले प्रदेश सचिव फिर प्रदेश अध्यक्ष बने। इसी साल पहली बार जंजैहली सीट से चुनावी मैदान में उतरे। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गए।अगली बार 1998 में फिर चुनाव लड़े और शानदार जीत हासिल की। 2003 के चुनावों में जीत दर्ज की। 2007 में जीत की हैट्रिक बनाई और प्रदेश सरकार में मंत्री बने।इस दौरान 2012 और फिर अब 2017 में भी चुनाव में जीत हासिल की।

2000 से 2003 तक वह मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष रहे और फिर 2005 तक प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने।2006 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आ गई।2007 में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पार्टी सत्ता में आई।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago