Bharat

ऐतिहासिक दिन : ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पास, बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े

नई दिल्‍ली। देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है। बिल के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े। मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को रक्षाबंधन का गिफ्ट दिया है क्योकि ट्रिपल तलाक आज से इतिहास बन गया। अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून का रूप ले लेगा।

एनडीए के 16 सदस्यों ने बिल का बहिष्कार किया और वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। उधर, विपक्ष की ओर से एनसीपी, बसपा, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने बॉयकट किया। एआईएडीएमके और जेडीयू ने सदन से वॉक आउट किया। बीजेडी ने बिल का समर्थन किया। कांग्रेस के 4 सदस्य किसी वजह से सदन में मौजूद नहीं थे। वहीं बीजेपी के दो सांसद सदन में मौजूद नहीं थे।

उधर, राज्यसभा में ट्रिपल तलाक पास होने पर कानून मंत्री रविशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कह, “यह ऐतिहासिक दिन है। दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय प्रदान किया है। ये बदलते भारत की शुरुआत है।”

इससे पहले, बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव गिर गया था। तभी तय हो गया था कि यह बिल राज्यसभा में पास हो जाएगा क्योंकि वोटिंग के दौरान संख्याबल यही रहने के आसार थे। थोड़ी देर बाद, बिल पास हो गया। लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्‍यसभा में पेश किया गया था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दोपहर 12 बजे बिल सदन के पटल पर रखा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में इस प्रथा को अवैध ठहराया गया लेकिन उसके बाद भी तीन तलाक की प्रथा जारी है।

अब ट्रिपल तलाक दिया तो क्या होगा?

  1. देश में अब ट्रिपल तलाक अपराध होगा।
  2. ट्रिपल तलाक देने पर पति को अधिकतम 3 साल की सजा मिल सकती है।
  3. पीड़िता या रिश्तेदार अब एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago