Bharat

HISTORY OF 19 JULY:1827 में आज ही जन्में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे

19 जुलाई का इतिहास |इतिहास के पन्नों में आज क्या-कुछ घटित हुआ था? क्या कुछ खास घटा जिसने आज के वर्तमान को बदला और आगे का भी भविष्य बदल रहा है। वो महत्वपूर्ण लोग जिन्होंने देश-दुनिया पर असर डाला। किन महत्वपूर्ण लोगों ने आज 19 जुलाई को जन्म लिया और किन लोगों का आज निधन हुआ। तो आइये चलते हैं इतिहास के इस सफर पर…

19 जुलाई देश और दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाएं – Important events of 19 July

1553 – 15 वर्षीय लेडी जेन ग्रे को 9 दिनों के बाद इंग्लैंड की महारानी के रूप में अपदस्थ किया गया.
• 1702 – किंग चार्ल्स के नेतृत्व में स्वीडन की सेना ने चेक गणराज्य के क्रेकोव शहर पर कब्जा किया।
• 1763 – बंगाल के नवाब मीर कासिम को कटवा की लड़ाई में ब्रिटिश सेना ने बुरी तरह पराजित किया।
• 1848- पहला महिला अधिकार सम्मेलन न्यूयॉर्क के सिनिका फॉल्स में आयोजित किया गया।
• 1864- ताइपिंग विद्रोह में नानकिंग के तीसरे युद्ध में चीनी साम्राज्य ने अंततः ताइपींग को पराजित कर दिया।
• 1870 – फ्रांस ने प्रशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
• 1900 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली थी। दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी।
• 1916- प्रथम विश्व युद्ध फ्रोमेल्स के युद्ध में ब्रिटिश और आस्ट्रेलियाई सेना ने जर्मन सेना पर हमला किया।
• 1926 – फ्रांस में एडवर्ड हेरियोट के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनीं।
• 1961 – पहली बार विमान में फिल्म दिखायी गयी।
• 1963 – जॉय वॉकर विमान के जरिये अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति बने।
• 1967 – अमेरिका ने चंद्र कक्षा मे प्रवेश करने के लिये ‘एक्सप्लोरर-35’ लांच किया।
• 1969 – भारत सरकार ने देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया।
• 1969- अपोलो द्वितीय के अंतरिक्ष यात्री नील आर्म स्ट्राँग और एडविन एल्ड्रीन ने यान से बाहर निकलकर चंद्रमा की कक्षा में चहलकदमी की।
• 1974- क्रांतिकारी उधम सिंह की अस्थियाँ लंदन से दिल्ली लाई गई।
• 1976- नेपाल में सागरमाथा पार्क बनाया गया।
• 2003 – रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने।
• 2008 – अमेरिका ने प्रशान्त महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया।

19th जुलाई को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति – Famous People Birthday list of 19 July

  • 1827 – क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ था.
  • 1814 – रिवॉल्‍वर का आविष्‍कार करने वाले सैमुअल कोल्‍ट का जन्‍म हुआ था.
  • 1899 – बाला चांद मुखोपाध्याय, भारतीय चिकित्सक, लेखक, कवि, और नाटककार का जन्‍म हुआ था.
  • 1902 – समुद्रवार राघवचार्य, भारतीय गायक, निर्देशक, निर्माता, और पटकथा लेखक का जन्‍म हुआ था.
  • 1909 – बालामनी अम्मा, भारतीय कवि और लेखक का जन्‍म हुआ था.
  • 1922- तुअंकु जाफडर इब्नी अलमर्हम तुअंकु अब्दुल रहमान, मलेशिया के राजा का जन्‍म हुआ था.
  • 1928 – अनवर फारुख़बादी / पुरुष / कवि / भारत का जन्‍म हुआ था.
  • 1938 – जयन्त विष्णु नार्लीकर प्रसिद्ध भारतीय भौतिकीय वैज्ञानिक का जन्‍म हुआ था.
  • 1948 – अल्तामा कबीर भारत का 39 वां मुख्य न्यायाधीश का जन्‍म हुआ था.
  • 1955 – रोजर बिन्नी, भारतीय क्रिकेटर और स्पोर्ट्सकास्टर का जन्‍म हुआ था.
  • 1961 – हर्ष भोगल भारतीय पत्रकार और लेखक का जन्‍म हुआ था.
  • 1984 – झू झू एक चीनी अभिनेत्री और गायक का जन्‍म हुआ था.

19 जुलाई को प्रसिद्ध लोगों का निधन – Famous People Died on 19 July

  • 1965 – दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति सिंगमन री का निधन निर्वासन के दौरान हो गया.
  • 2012 – पृथ्वी नाथ धर अर्थशास्त्री और इन्दिरा गान्धी के निजि सलाहकार एवं सचिव थे।
  • 19 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव – Important Holidays and observances Days on 19th July
  • शहीद दिवस (बर्मा)
vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago