बरेली : इस बार होलिका दहन{ Holika Dahan 2020} 9 मार्च को होगा और रंग भरी होली {Holi 2020} 10 मार्च को खेली जाएगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार होलिका दहन अत्यंत शुभ योग में होगा। हमेशा होलिका दहन के समय भद्रा होने से मुहूर्त में परेशानी रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। इस बार भद्रा रहित, ध्वज व गजकेसरी योग बन रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गज मतलब हाथी, केसरी मतलब शेर, हाथी और शेर का संबंध मतलब राजसी सुख। 9 मार्च को गुरु और शनि अपनी-अपनी राशि में होंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, होली के दिन यह योग सुख, समृद्धि और शांति लाने वाला है। इस दिन बृहस्पति-मंगल साथ होंगे। इस संयोग से पूरे साल मांगलिक कार्य होंगे।
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त: (Holika Dahan 2020 Shubh Muhurat)
होलिका दहन का दिन: 9 मार्च
संध्या काल में– 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
भद्रा पुंछा – सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
भद्रा मुखा – सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग
इस दिन पूर्णिमा तिथि पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, ध्वज योग व गजकेशरी योग रहेगा।होलिका दहन गोधूलि बेला में इस वार प्रदोष काल सूर्यास्त शाम 6.22 बजे से 8.49 बजे तक श्रेष्ठ मुहूर्त है। इसी समय चर की चौघड़िया का समवेश भी रहेगा, जो अति उत्तम है। घर में सुख-शांति, समृद्धि, संतान प्राप्ति आदि के लिए महिलाएं इस दिन होली की पूजा करती हैं।
बहुत शुभ होता है गजकेसरी योग
गजकेसरी योग बहुत शुभ होता है। धन-सम्पदा, स्त्री, संतान, घर, वाहन सुख, पद-प्रतिष्ठा, सेवक सभी प्राप्त होते हैं। गज को गणेश जी का रूप माना जाता है। इस योग में व्यक्ति को फल उसकी राशि, नक्षत्र और गुरु की स्थिति के आधार पर मिलता है।योग यदि किसी जातक की जन्मपत्रिका में हो तो वह जीवन पर्यंत सुख-समृद्धि युक्त रहता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…