Bharat

मऊ में तेज धमाके के साथ ही मकान मलबे में तब्दील, 12 की मौत

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र की वलीदपुर नगर पंचायत में सोमवार की सुबह हुए तेज धमाके में एक दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया। स्‍थानीय लोगों के सहयोग से कुल सात शवों के मलबे से निकाला गया जबकि पांच अन्‍य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। आठ घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। कुछ घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सुबह खाना बनाते समय एकाएक सिलेंडर  में हुए तेज धमाके के साथ ही पूरा मकान भरभरा कर ढह गया। हादसे की जानकारी मिलते ही गोरखपुर से एनडीआरएफ की टीम डिप्टी एसपी अहसानुल्लाह खान के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई। डॉग स्‍क्‍वॉयड, फोरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल दस्‍ता भी पहुंचा और विस्फोट की वजहों की पड़ताल शुरू कर दी। आजमगढ़ से एटीएस की टीम भी पहुंच गई।

स्‍थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब सात बजे छोटू विश्वकर्मा के मकान से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरा मकान तरह मलबे में तब्‍दील हो गया जबकि आस-पास के कई मकानों में दरारें पड़ गईं। धमाका होने के कुछ ही मिनटों के अंदर मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौके पर पहंच गए और मलबे में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस भी पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। एक-एक कर सात शव मकान से निकाले गए जबकि 14 घायलों को अस्‍पताल भेजा गया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पांच अन्‍य घायलों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों में आठ की हालत बेहद नाजुक बताई गई है।

पुलिस ने बताय कि आस-पास के कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उनको भी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरी तरह से संतुष्‍ट होने के बाद ही राहत और बचाव कार्य रोका जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशा‍सनिक अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

मृतक: इम्तियाज (27) पुत्र अब्दुल कुद्दुस, याशिर (10) पुत्र जावेद अख्तर, जीशान (16) पुत्र जावेद अख्तर, शिवम (10) पुत्र राम दरश, सुरेंद्र (40) पुत्र विश्वनाथ। अन्य मृतकों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मरने वालों में चार पुरुष, तीन महिलाएं, दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। 

घायलों की सूची : इंद्रावती देवी (45)पत्नी दूधनाथ निवासी वलीदपुर, मंशा (60) पत्नी कन्हैया विश्वकर्मा निवासी वलीदपुर, अर्चना (4) पुत्री बिरजु राम कन्हैया निवासी वलीदपुर, संजना (14) पुत्री छोटू, ममता (18) पुत्री छोटू विश्वकर्मा, सोनम (18)पुत्री कन्हैया विश्वकर्मा, सुमित्रा देवी (45)पत्नी बद्री प्रसाद, सोनी (25) पुत्री मनोज शर्मा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago