प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के ‘शक्ति से लड़ाई’ वाले बयान का करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं भारत मां का पुजारी हूं, शक्ति-स्वरूपा मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
दरअसल, कल मुम्बई में हुई INDIA गठबंधन की रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP और ख़ास तौर पर PM नरेंद्र मोदी पर शक्ति शब्द के बहाने हमला बोला था… राहुल गांधी ने कहा “हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है, हम शक्ति से लड़ रहे हैं”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि I.N.D.I अलायंस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है।
एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मैं भारत मां का पुजारी हूं, शक्ति-स्वरूपा मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।