आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार को तड़के करीब तीन बजे सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए धमाका किया। इस धमाके में एक आम नागरिक घायल हो गया।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर ब्लास्ट के जरिये सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की। पुलवामा के त्राल के अमलर इलाके में शनिवार को अलसुबह करीब तीन बजे उन्होंने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। इस धमाके में एक आम नागरिक घायल हो गया। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है

बताया जा रहा है कि आतंकवागी इस ब्‍लास्‍ट के जरिये बीती 14 फरवरी की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला करना चाहते थे लेकिन यह धमाका सुरक्षाबलों के वहां से गुजरने से पहले ही हो गया। गौरतलब है कि 14 फारवरी को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अत्मघाती हमले (Suicide attack) में कम-से-कम 40 जवान शहीद हो गए थे।

 उधर, जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पाकिस्तान की ओर से लगातार आठवें दिन भारी गोलाबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को सुबह कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इनमें से पांच ने दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!