नई दिल्ली।कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती ने सोमवार को पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह का गला काटने की धमकी दी। शाही इमाम ने यह ज़ी न्यूज के एक कार्यक्रम में फतेह को यह धमकी दी।
नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले इमाम ने लाइव शो के दौरान फतेह को धमकी देते हुए कहा, ‘आपका गला भी काट दिया जाएगा।’ फतेह ने कहा कि भारत मध्यकालीन समय (जिसमें लोगों का गला काटा जाता था) उससे काफी आगे निकल आया है। फतेह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाही इमाम ने उन्हें धमकी दी।
मौलाना इससे पहले बांग्लादेश मूल की लेखिका तसलीमा नसरीन की गर्दन काटने पर इनाम भी रख चुके हैं। इमाम ने रविवार को सामने आए एक वीडियो में कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के जरिए लोगों को ‘ठगा’ है। इस वीडियो में मौलवी के साथ टीएमसी सांसद इदरीस अली भी बैठे थे। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब मौलवी ने फतवा जारी किया तो टीएमसी सांसद ने तालियां बजाईं। वीडियो में शाही इमाम यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि फतवे को पूरा करने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
बरकती ने कहा, ‘रोजाना लोग परेशान हो रहे हैं और समस्या का सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘मोदी समाज और निर्दोष लोगों को नोटबंदी के जरिए ठग रहे हैं और कोई भी नहीं चाहता कि वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहें।’ उनके बयान को ‘फतवा’ करार देते हुए भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘हमारी मांग है कि ममता बनर्जी तत्काल उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दें। हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा बहुत निंदनीय है। जब उन्होंने फतवा जारी किया तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली उनके बगल में बैठे थे।’
ज़ी साभार