नई दिल्ली।  देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है। कुछ स्थानों पर फिर से लॉकडाउन लागू हो गया है तो कई शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night curfew)  लगा दिया गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों को तो दिक्कत हो ही रही है, ऐसे लोग भी असमंजस में हैं जिनको नाइट कर्फ्यू वाले शहरों में जाना है और उनकी ट्रेन, बस या फ्लाइट रात में पहुंचती है।

दरअसल, देश में एक महीने के भीतर कोरोना  वायरस के नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। महाराष्ट्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं जिसके बाद राज्य में नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब में भी हालात अच्छे नहीं हैं। कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्‍ली और आंध्र प्रदेश में कोरोना के फिर से नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसकी वजह से महाराष्ट्र के नागपुर के बाद अकोला में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ गया। पुणे सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। पंजाब के लुधियाना, पटियाला, मोहाली, जालंधर, नवाशहर, होशियारपुर और कपूरथला सहित 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात के 4 और मध्य प्रदेश के 2 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। लुधियाना, पटियाला, जालंधर, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, भोपाल, इंदौर, नागपुर, पुणे, नासिक और मुंबई में सख्ती बढ़ा दी गई है। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इन शहरों में राजनीतिक या किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के नाम पर भीड़ जुटाने की भी मनाही है। 

error: Content is protected !!