Bharat

इमरान खान ने फिर करवाई अपनी बेइज्जती, जानें क्या है मामला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लगता है कि खुद अपनी बेइज्जती करवाने की लत लग गई है। ताजा मामले मे इमरान ने भारतीय कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के एक प्रसिद्ध उद्धरण का श्रेय गलत तरीके से लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को दे दिया। इस पर उनको जमकर ट्रोल किया गया।

इमरान खान ने जो प्रेरणादायक उद्धरण साझा किया वह इस प्रकार है, ‘‘मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है।’’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘जो भी लोग जिब्रान के शब्दों में ज्ञान को खोजते हैं और उसे पा लेते हैं, वे कुछ इस तरह संतोष का जीवन भी पा लेते हैं।’’ इस ट्वीट पर 23 हजार लाइक मिले और पांच हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी।

हाल ही में इमरान खान ने एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा पाकिस्तान को लोन मंजूर किए जाने की झूठी जानकारी देकर दुनियाभर में अपनी और अपने देश की बेइज्जती कराई थी। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओः के शिखर सम्‍मेलन के दौरान भी इमरान अपनी बॉडी लैंग्वेज और प्रोटोकॉल तोड़ने पर ट्रोल हुए थे। मौका था शिखर सम्‍मेलन के उद्घाटन समारोह का। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में इस दौरान इमरान खान को समारोह में बैठे देखा गया  बकि बाकी सभी देशों के प्रमुखों के हॉल में प्रवेश करने के दौरान लोग उनके स्‍वागत के लिए खड़े थे। उद्घाटन समारोह के दौरान सभी देशों के प्रमुख एक-एक कर हॉल में प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्‍वागत कर रहे थे। इस दौरान इमरान खान ही अकेले ऐसे शख्‍स थे जो कुर्सी पर बैठे थे। हालांकि उन्‍हें थोड़ी देर बाद यह समझ में आ गया कि पूरे समारोह में अकेले वह ही हैं  जो वहां बैठे हुए हैं और बाकी सभी खड़े हुए हैं। इस पर वह खड़े हुए लेकिन फि‍र बैठ गए। 

इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब में आयोजित 14वें ओआईसी शिखर सम्मेलन में भी इमरान ने राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ा था। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के साथ शिखर बैठक के दौरान इमरान खान ने किंग के दुभाषिये से बात की थी और इस संदेश को सऊदी किंग के लिए अनुवादित किए जाने से पहले ही वहां से चले गए थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था और इमरान खान की जमकर आलोटना हुई थी।

इमरान खान देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए कभी भैंस बेचने तो कभी सरकारी वाहन बेचने के फैसले को लेकर जगहंसाई करवा चुके हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago