दिल्ली विधानसभा सत्र : आप विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव, दिया डेमो

नई दिल्ली।दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद  दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया।
सदन में आप विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है। ईवीएम टेम्परिंग का डेमो भी दिया। सौरव भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम में कोड बदलकर किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा वोट डाले जा सकते हैं।सौरव भारद्वाज ने कहा कि मेरे जैसा इंजीनियर भी ईवीएम से किसी को भी वोट डलवा सकता है। इससे पहले सत्र शुरू होते ही सदन में भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा शुरू कर दिया।बाद में स्पीकर के आदेश पर विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर कर दिया गया।

सदन से बाहर निकाले जाने पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे असंवैधानिक तरीके सदन से बाहर किया गया।मेरे पास 1000 करोड़ के जमीन घोटाले के दस्तावेज थे जिसे मैं केजरीवाल जी को सौंपना चाहता था।

सदन में विपक्ष के सभी प्रस्तावों को स्पीकर ने खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि सदन में भ्रष्टाचार पर आज कोई बात नहीं होगी। सदन में आज सिर्फ ईवीएम विवाद को लेकर चर्चा होगी।

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के लिए मनीष सिसोदिया दिखाने के और सत्येंद्र जैन खाने के दांत हैं।

सदन में हंगामा करने पर स्पीकर ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को चुप रहने के लिए कहा। लेकिन जब वे नहीं माने तो उनका माइक बंद करा दिया गया और उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया।

सदन से बाहर सत्येंद्र जैन ने कहा- कपिल मिश्रा झूठ बोल रहे हैं, उन्हें मंत्री पद जाने से सदमा लगा है। 5 मई को मैं केजरीवाल के घर गया ही नहीं था।उन्होंने कहा कि मीडिया इस मामले के चीरहरण में लगी है ये ठीक बात नहीं है।

सत्र शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन में भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने जमीन सौदे का मुद्दा उठाया। हंगामा कर रहे विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर ने कड़ी फटकार लगाई। स्पीकर ने कहा कि आप जब भी बात करते हैं असंवैधानिक बात करते हैं। स्पीकर ने भाजपा विधायक को चेतावनी देते हुए उनका माइक बंद करा दिया।

इससे पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज विधानसभा में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे।उन्हें जरूर सुनिएगा। सत्यमेव जयते।’

चुनाव आयोग के पूर्व सलाहकार के.जे.राव ने  कहा कि क्या ये ईवीएम चोरी करके लाया गया है, ये कौन सा ईवीएम है, कहां से लाया गया हैचुनाव आयोग के ईवीएम को टेम्पर करके दिखाएं तो मैं मानूंगा।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago