दिल्ली विधानसभा सत्र : आप विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव, दिया डेमो

नई दिल्ली।दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद  दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया।
सदन में आप विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है। ईवीएम टेम्परिंग का डेमो भी दिया। सौरव भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम में कोड बदलकर किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा वोट डाले जा सकते हैं।सौरव भारद्वाज ने कहा कि मेरे जैसा इंजीनियर भी ईवीएम से किसी को भी वोट डलवा सकता है। इससे पहले सत्र शुरू होते ही सदन में भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा शुरू कर दिया।बाद में स्पीकर के आदेश पर विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर कर दिया गया।

सदन से बाहर निकाले जाने पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे असंवैधानिक तरीके सदन से बाहर किया गया।मेरे पास 1000 करोड़ के जमीन घोटाले के दस्तावेज थे जिसे मैं केजरीवाल जी को सौंपना चाहता था।

सदन में विपक्ष के सभी प्रस्तावों को स्पीकर ने खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि सदन में भ्रष्टाचार पर आज कोई बात नहीं होगी। सदन में आज सिर्फ ईवीएम विवाद को लेकर चर्चा होगी।

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के लिए मनीष सिसोदिया दिखाने के और सत्येंद्र जैन खाने के दांत हैं।

सदन में हंगामा करने पर स्पीकर ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को चुप रहने के लिए कहा। लेकिन जब वे नहीं माने तो उनका माइक बंद करा दिया गया और उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया।

सदन से बाहर सत्येंद्र जैन ने कहा- कपिल मिश्रा झूठ बोल रहे हैं, उन्हें मंत्री पद जाने से सदमा लगा है। 5 मई को मैं केजरीवाल के घर गया ही नहीं था।उन्होंने कहा कि मीडिया इस मामले के चीरहरण में लगी है ये ठीक बात नहीं है।

सत्र शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन में भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने जमीन सौदे का मुद्दा उठाया। हंगामा कर रहे विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर ने कड़ी फटकार लगाई। स्पीकर ने कहा कि आप जब भी बात करते हैं असंवैधानिक बात करते हैं। स्पीकर ने भाजपा विधायक को चेतावनी देते हुए उनका माइक बंद करा दिया।

इससे पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज विधानसभा में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे।उन्हें जरूर सुनिएगा। सत्यमेव जयते।’

चुनाव आयोग के पूर्व सलाहकार के.जे.राव ने  कहा कि क्या ये ईवीएम चोरी करके लाया गया है, ये कौन सा ईवीएम है, कहां से लाया गया हैचुनाव आयोग के ईवीएम को टेम्पर करके दिखाएं तो मैं मानूंगा।

 

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

33 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago