इजरायल में जहां रुके हैं PM मोदी, वह किसी भी ब्लास्ट और केमिकल अटैक से है सुरक्षित

नयी दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपने इजरायल दौरे में येरुशलम के जिस होटल में ठहरे हैं, उसे दुनिया का सबसे सुरक्षित होटल बताया जा रहा है। होटल संचालकों का दावा है कि पीएम मोदी जिस सुइट में ठहरे हैं वह किसी भी तरह के हमले में पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इजरायल दौरे पर किंग डेविड होटल में ठहरे हुए हैं।

इस होटल को चलाने वालों की मानें तो भारतीय पीएम दुनिया की कोई परवाह किए बिना हर चिंता छोड़कर यहां सो सकते हैं। इजरायल में पीएम मोदी के रहने के लिए जो होटल का सुइट चुना गया है वह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह बताई जा रही है, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी को इजरायल के जिस होटल के सुइट में रखा गया है, वह पूरीतरह से सुरक्षित जगह है। शेल्डन रिट्ज ने बताया कि पीएम मोदी का सुइट बम हमलों, केमिकल हमलों के साथ इसी तरह के सभी हमलों के खिलाफ सुरक्षित जगह है। बता दें कि रिट्ज किंग डेविड होटल में संचालन के निदेशक हैं, जहां पर पीएम मोदी को ठहराया गया है।

उन्होंने बताया कि अगर पूरे होटल में बमबारी कर दी गई तब भी पीएम को जिस सुइट में रखा गया है, उसमें किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आएगी। किंग डेविड होटल के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस शेल्डन रिट्ज ने कहा- उनके कमरे पर किसी भी तरह के बम या केमिकल अटैक का असर नहीं हो सकता।

Must Read – इजरायल दौरे पर पीएम मोदी का दूसरा दिन, राष्‍ट्रपति रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्‍वागत

रिट्ज ने कहा-अगर होटल को बम से भी उड़ा दिया जाए तो उनके कमरे का बाल भी बांका नहीं होगा। उनके मुताबिक, मोदी और भारतीय प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के लिए होटल के 110 कमरों को खाली कराया गया। रिट्ज ने कहा-हमने इस शताब्दी के हर अमेरिकी प्रेजिडेंट की अगवानी की है। क्लिंटन, ओबामा से लेकर कुछ हफ्ते पहले ट्रंप तक की। अब हम मिस्टर मोदी की मेजबानी कर रहे हैं।

खाने-पीने का विशेष ध्यान – मोदी के शाकाहारी होने की वजह से होटल ने यह सुनिश्चित किया है कि मोदी के कमरे में रखे कुकीज भी एगलेस और शुगरलेस हों। यहां तक कि कमरों में गुलदस्तों के लिए भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल की पसंद का ख्याल रखा गया है। जहां तक मोदी के कमरे का सवाल है, उसमें अपना अलग किचन है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर खास परिस्थितियों में मोदी किसी डिश की अर्जेंट डिमांड करें तो उनका खानसामा तुरंत इसका इंतजाम कर सके।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago