रविंद्र कांबले, सांगली: महाराष्ट्र के सांगली में रामचंद्र काशीद का सलून इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चे का कारण है एक उस्तरा। हालांकि, यह कोई आम उस्तरा नहीं बल्की सोने का उस्तरा है। दरअसल,रामचंद्र काशीद के सलून में सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनाई जा रही है।18 कैरेट के 10 तोलो सोने से बने इस उस्तरे की कीमत 3 लाख रुपए है। सलून के मालिक ने यह खास उस्तरा पुणे के एक कारीगर से बनवाया है।
सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनवाने के लिए मात्र दो सौ रुपए चुकाने पड़ते हैं।तभी तो आज-कल इस सलून के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगने लगी हैं। रामचंद्र काशीद ने अपने सलून का नाम भी उस्तरा रखा है।
उन्होंने बताया कि सलून तो पुस्तैनी था, लेकिन वह कुछ अलग करना चाहते थे।अलग करने की चाहत में उन्होंने यह सोने का उस्तरा बनवाया। उन्होंने ठान लिया था कि जब तक उस्तरा नहीं बनेगा तब तक वह अपना शेव भी नहीं बनाएंगे।
तीन साल तक नहीं की शेविंग
रामचंद्र बताते हैं कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पुणे के मिथुन राणाने न दस तोले का उस्तरा बनाया। इस खास उस्तरे के उदघाटन के लिए भी उन्होंने एक खास दिन चुना। उन्होंने माता-पिता की शादी की 33वीं सालगिरह के दिन इसका उद्घाटन किया और सबसे पहले अपने पिता की दाढ़ी बनाई। सलून के मालिक रामचंद्र का कहना है कि सोने के उस्तरे से हजामत करना उनके लिए सपने से कम नहीं है।
सलून के बाहर लगी लंबी लाइन
इन दिनों सांगली मार्केट में स्थित रामचंद्र काशीद के सलून में भीड़ बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि लोगों को इस सलून में शेविंग करवाने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना पड़ रहा है। एक कस्टमर ने कहा कि सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनवाने का अहसास कैसा होता है यह देखने के लिए वह कई दिनों तक इंतजार करने को तैयार हैं।
साभार ज़ी