Bharat

पुलवामा में जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकवादी ढेऱ, जवान शहीद

नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के दलीपोरा में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर खालिद भाई समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। एक नागरिक की भी मौत हुई है। इसके अलावा सेना के दो जवानों सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं। जैश कमांडर खालिद 2017 के लेथपोरा हमले का मास्टरमाइंड था। मुठभेड़ के बाद झड़पों और प्रदर्शनों के कारण पुलवामा में सुरक्षा के लिहाज से कर्फ्यू लगा दिया गया है। मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

मुठभेड़ के शुरुआती चरण में तीन सैनिक तथा दो भाई मोहम्मद यूनिस डार और रईस अहमद डार घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रईस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यूनिस को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल बादामीबाग, श्रीनगर ले जाया गया जहां उनमें से एक जवान ने दम तोड़ दिया। मारे गए आतंकवादियों के शवों के साथ हथियार और और गोला-बारूद भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान कर्मबीद पुलवामा के नसीर पंडित, बेतियापोरा शोपियां के उमर मीर और पाकिस्तान के खालिद भाई के रूप में हुई। मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। खालिद पिछले आठ सालों से कश्मीर में सक्रिय था और अधिकारियों के अनुसार उसका मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

खालिद वर्ष 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल था। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए। खालिद को ही  इस हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

पुलिस के अनुसार इस इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने दलीपोरा गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेऱ हो गए।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago