नयी दिल्ली । बिहार में जदयू और आरजेडी नेताओं के बीच तस्वीर वार में पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश को दी सलाह कहा – नीतीश चाचा राजनीति का स्तर इतना भी मत गिराइए।

बता दें कि जहरीली शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद जदयू के प्रवक्ताओं ने एक लड़की के साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की एक पुरानी तस्वीर मीडिया के सामने रखी है। साथ ही आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव शराब पीते हैं।जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश चाचा राजनीति का स्तर इतना भी मत गिराइए।

इस तस्वीर पर तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘नीतीश चाचा ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि एक लड़की के साथ तस्वीर सामने कर, मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करने का प्रयास किया। हम तो जहरीली शराब माफिया के साथ उनकी फोटो दिखाकर छवि कुमार को आइना दिखाने का काम कर रहे थे।’
तेजस्वी ने आगे लिखा है, ‘मेरी उस वक्त की तस्वीर सार्वजनिक की गई है, जब मैं राजनीति में नहीं था।उस समय मैं IPL खेलता था। आईपीएल में मैच के बाद सभी खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के साथ “After match पार्टी” होती थी। नीतीश कुमार बिल्कुल हताश और असहज हैं। हताशा इस बात की कि उन्हें आभास हो गया है कि उन्हें पलटी मारने के राजनीतिक स्टंटबाजी में खुद ही अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार दी है।

मर्द का बच्चा हूं,ख़ुद देता हूं अपने जवाब

मरता क्या नहीं करता! हताशा में अपनी बची खुची इज्जत भी मिटाने पर तुल गए हैं। हम सच्चे हैं इसलिए खुद सामने आकर आरोपों का जवाब दे रहे हैं। आपकी तरह रोबोट आगे नहीं करते। मैं मर्द का बच्चा हूं और अपने जवाब ख़ुद देता हूं।’ तेजस्वी ने ये भी कहा कि जदयू जिस तस्वीर के आधार पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उसे बीजेपी 2015 के विधानसभा चुनाव में वायरल कर चुकी है।

इससे पहले जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव की एक पुरानी तस्वीर लेकर मीडिया के सामने आए और कहा, ‘लड़की के साथ हाथ में बीयर लिए तेजस्वी यादव की यह फोटो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। हमारा दावा है कि तेजस्वी अभी भी शराब का सेवन करते हैं।लालू यादव को भरोसा न हो तो वह अपने बेटे का ब्लड टेस्ट करा सकते हैं।

वहीं जदयू एक दूसरे प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी जब दिल्ली जाते हैं तो वे बिहार भवन में नहीं ठहरते हैं। वे प्राइवेट जगह पर रहते हैं, ताकि आसानी से शराब पी सकें। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चुनौती देते हुए कहा वे जब चाहें हमारे घरों की तलाशी ले लें, यहां कोई शराब नहीं मिलेगी। लेकिन साथ में उन्हें अपने घर की भी तलाशी देनी होगी।

तस्वीर वार में पलटवार करते हुए आरजेडी ने जदयू के नेता संजय सिंह के बेटे को निशाना बनाया है।जदयू की ओर से लड़की के साथ तेजस्वी की तस्वीर मीडिया में लाने पर आरजेडी के शिवानंद तिवारी प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें संजय सिंह के बेटे की एक तस्वीर दिखाई गई।इस तस्वीर में संजय सिंह के बेटे किसी लड़की को KISS कर रहे हैं।

error: Content is protected !!