नई दिल्ली। “मेक इन इंडिया” के तहत दो करोड़ युवाओं को फ्री लैपटॉप देने की फर्जी योजना चलाने का दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने खुलासा किया है। इस मामले में राकेश जांगिड़ और उसके भाई निरंजन को गिरफ्तार किया गया है। राकेश एमटेक इंजीनियर है। इन लोगों पर वेबसाइट में “मेक इन इंडिया” के लोगो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो का दुरुपयोग करने का आरोप है।

साइबर सेल ने इन दोनों को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की शिकायत पर राजस्थान के नागौर के पुडलोटा से गिरफ्तार किया। नागौर का रहने वाला 2019 बैच का आइआइटी पोस्ट ग्रेजुएट राकेश वेबसाइट को लोकप्रिय करके विज्ञापन के जरिये पैसे कमाना चाहता था। डीसीपी अन्वेश रॉय ने बताया कि वह हैदराबाद में एक नामी कंपनी में नौकरी कर चुका है। उसने Modi_loptop.wishguruji.com नाम से वेबसाइट बनाई और केंद्र में भाजपा की दूसरी बार सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों को फ्री लैपटॉप दिए जाने के लिए पंजीकरण कराने की सूचना दी। वेबसाइट पर दो दिन में ही 15.2 लाख लोग विजिट कर चुके थे और 68000 क्लिक मिली थीं। राकेश ने अपनी वेबसाइट के प्रचार के लिए इंस्टाग्राम, यू ट्यूब और वाट्सएप का भी इस्तेमाल भी किया। वेबसाइट में मेक इन इंडिया मल्‍टीमीडिया मैसेज लोगो का भी इस्‍तेमाल किया गया था। इसके अलावा, इस वेबसाइट में फ्री लैपटॉप के इच्‍छुक लोगों से रजिस्‍ट्रेशन के नाम पर उनका व्‍यक्तिगत डाटा मांगा जा रहा था। राकेश की योजना पंजीकरण कराने वाले लोगों का डाटा साइबर अपराधियों को बेचने की भी थी।

इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने और अधिक से अधिक लोगों को झांसे में लेने लिए झूठी योजना का प्रचार किया गया। इसमें बताया गया कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर “मेक इन इंडिया” के तहत दो करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया गया है। अभी तक 30 लाख युवा आवेदन कर चुके हैं और अब आपकी बारी है। अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करें।

error: Content is protected !!