Bharat

व्यापारियों के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा, जैसे-जैसे पारदर्शिता बढ़ेगी, विकास और मजबूत होगा

ई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जैसे-जैसे पारदर्शिता बढ़ेगी, विकास और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा देश के बारे में सोचते हैं। यह व्यापारियों की ही ताकत है कि जिसकी बदौलत भारत को एक बार “सोने की चिड़िया” कहा गया था।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को यहां तालकटोरा में व्यापारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे तनाव मुक्त  होकर काम करें। उन्होंने कहा कि हमने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हर दिन एक कानून खत्म करेंगे। पिछले पांच वर्षों के दौरान करीब पांच सौ कानूनों को खत्म किया गया है। हमने सत्ता में आने के बाद कारोबार सुगम किया है

मोदी ने आगे कहा, “मैं ऐसा मानता हूं कि व्यापारी मौसम विज्ञानी  की तरह होते हैं क्योंकि वे एडवांस में ही सबकुछ जानते हैं। वे बहुत पहले ही यह जान लेते हैं कि किन चीजों की कब और कितनी मात्रा में जरूरत होगी।”

जीएसटी में व्यापारियों की राय के मुताबिक सुधार

प्रधानमंत्री ने कहा कि ई-वे बिल के कारण सामान आसानी से देशभर में  आ-जा रहा है। ट्रकों की कतार कम हो गई है, कोई राज्य इसमें अवरोधक नहीं बन रहा है। जीएसटी आने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है। कच्चे-पक्के बिल से मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों का राजस्व करीब डेढ़ गुना तक बढ़ गया है। जीएसटी में व्यापारियों की राय के मुताबिक सुधार भी किए जा रहे हैं।

मोदी ने आश्वस्त किया कि वे यहीं नहीं रुकने वाले हैं। कारोबार सुगमता के मामले में भारत की मौजूदा रैंकिंग में और सुधार होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत साढ़े चार करोड़ कारोबारियों को ऋण दिया गया है। भीम एप और डिजिटल लेनदेन का लाभ व्यापारियों को मिले इस बात का भी प्रावधान किया गया है। कैश फ्लो बना रहे, सरकारी हस्तक्षेप कम हो, कारोबारियों में सुरक्षा की भावना हो, इस दिशा में काम किया जा रहा है। अब कर्ज अब आसानी से मिल रहा है। एक घंटे के अंदर एक करोड़ तक का कर्ज मंजूर किया जा रहा है। जीएसटी से जुड़े कारोबारियों को कर्ज के ब्याज में छूट, निर्यात आदि में मदद की जा रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago