Bharat

व्यापारियों के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा, जैसे-जैसे पारदर्शिता बढ़ेगी, विकास और मजबूत होगा

ई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जैसे-जैसे पारदर्शिता बढ़ेगी, विकास और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा देश के बारे में सोचते हैं। यह व्यापारियों की ही ताकत है कि जिसकी बदौलत भारत को एक बार “सोने की चिड़िया” कहा गया था।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को यहां तालकटोरा में व्यापारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे तनाव मुक्त  होकर काम करें। उन्होंने कहा कि हमने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हर दिन एक कानून खत्म करेंगे। पिछले पांच वर्षों के दौरान करीब पांच सौ कानूनों को खत्म किया गया है। हमने सत्ता में आने के बाद कारोबार सुगम किया है

मोदी ने आगे कहा, “मैं ऐसा मानता हूं कि व्यापारी मौसम विज्ञानी  की तरह होते हैं क्योंकि वे एडवांस में ही सबकुछ जानते हैं। वे बहुत पहले ही यह जान लेते हैं कि किन चीजों की कब और कितनी मात्रा में जरूरत होगी।”

जीएसटी में व्यापारियों की राय के मुताबिक सुधार

प्रधानमंत्री ने कहा कि ई-वे बिल के कारण सामान आसानी से देशभर में  आ-जा रहा है। ट्रकों की कतार कम हो गई है, कोई राज्य इसमें अवरोधक नहीं बन रहा है। जीएसटी आने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है। कच्चे-पक्के बिल से मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों का राजस्व करीब डेढ़ गुना तक बढ़ गया है। जीएसटी में व्यापारियों की राय के मुताबिक सुधार भी किए जा रहे हैं।

मोदी ने आश्वस्त किया कि वे यहीं नहीं रुकने वाले हैं। कारोबार सुगमता के मामले में भारत की मौजूदा रैंकिंग में और सुधार होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत साढ़े चार करोड़ कारोबारियों को ऋण दिया गया है। भीम एप और डिजिटल लेनदेन का लाभ व्यापारियों को मिले इस बात का भी प्रावधान किया गया है। कैश फ्लो बना रहे, सरकारी हस्तक्षेप कम हो, कारोबारियों में सुरक्षा की भावना हो, इस दिशा में काम किया जा रहा है। अब कर्ज अब आसानी से मिल रहा है। एक घंटे के अंदर एक करोड़ तक का कर्ज मंजूर किया जा रहा है। जीएसटी से जुड़े कारोबारियों को कर्ज के ब्याज में छूट, निर्यात आदि में मदद की जा रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago