Bharat

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों को मिलेगी आयकर में छूट

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लॉकडाउन के बीच ही एक बार फिर गति पकड़ने लगा है।इस मंदिर के निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण के लिए दान भी स्वीकार कर रहा है। इस ट्रस्ट को दान देने वालों पर केंद्र सरकार भी मेहरबान है और दानदाताओं को आयकर से छूट की भी घोषणा हो गई है। दानदाताओं को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के अंतर्गत राहत दी गई है।

दरअसल,केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ऐतिहासिक महत्व का स्थान और सार्वजनिक पूजन स्थल की श्रेणी में रखा है। इसके कारण इस मंदिर के ट्रस्ट में दान करने वाले सभी दानदाताओं को वित्त वर्ष 2020-21 से टैक्स में छूट मिलेगी।

आयकर कानून की धारा 80जी के तहत किसी भी सामाजिक, राजनीतिक और जनहितकारी संस्थाओं समेत सरकारी राहत कोषों में दिए गए दान या चंदे पर टैक्स छूट लेने का अधिकार मिलता है, लेकिन टैक्स में यह छूट हर दान या चंदे पर एक जैसी नहीं होती बल्कि कुछ नियमों और शर्तों के हिसाब से मिलती है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रलाय ने नोटीफिकेशन जारी कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर 9 नवंबर 2020 को दिए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में 67 एकड़ भूमि हिंदू पक्ष को सौंप दी थी। शीर्ष अदालत ने सरकार को मस्जिद निर्माण के लिए मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही किसी महत्वपूर्ण स्थान पर पांच एकड़ भूमि आवंटित करने का निर्देश दिया था। इसका अनुपालन उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है।  सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने 8 फरवरी 2020 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया था। इसका खाता भी खोला गया है। इस खाते में 2 अप्रैल तक 5 करोड़ से अधिक की धनराशि दान के रूप में मिली है। इनमें 11 हजार से लेकर एक हजार एक रुपये तक दान के रूप में जमा हो रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

4 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

9 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

23 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

23 hours ago