नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच जारी बातचीत के बीच चीन ने अपनी आदत के अनुसार एक बार फिर पीठ पर छुरा भोंकने की कोशिश की। हालांकि जमा देने वाली ठंड और 19,000 फीट की ऊंचाई के बावजूद वहां डटे भारतीय सैनिकों ने उसको करारा जवाब दिया। इस बार पूर्वी लद्दाख से इतर चीनी सेना ने सिक्किम के नाकू ला (Naku La) में घुसपैठ की कोशिश की जिसे रोकने के प्रयास में भारतीय सैनिकों की उसके सैनिकों के साथ झड़प भी हुई। फिलहाल हालात काबू में हैं।
भारतीय जवानों ने एलएसी से सटे नाकू ला सेक्टर में शनिवार दोपहर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। इस दौरान झड़प के चलते दोनों ओर के 10 से 12 सैनिकों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। दोनों तरफ के सैनिकों के बीच हाथापाई हुई, किसी तरह के हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में चीनी सेना ने एलएसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी। उसके कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे लेकिन खराब मौसम के बावजूद मुस्तैदी से डटे भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को रोक लिया। इस दौरान दोनों ओर के सैनिक आपस में भिड़ गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, स्थानीय फॉर्मेशन कमांडर स्तर पर मामले को उसी दिन सुलझा लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि एएलसी को लेकर दोनों देशों के बीच अलग-अलग धारणा के चलते यहां अक्सर झड़प हो जाती है। इसी समय दोनों ओर एरिया डॉमिनेशन और पूर्व निरीक्षण होता है। कुछ ही समय में गर्मियां आने वाली हैं और तापमान ऊंचा होते ही दोनों ओर से पैट्रोलिंग भी अधिक होने लग जाती है।
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी विवाद के बीच रविवार (24 जनवरी, 2021) को भारत और चीन के बीच 9वें दौर की कॉर्प्स कमांडर बैठक (Corps Commander Meeting) हुई। भारत ने बैठक में चीन के सामने स्पष्ट कर दिया कि चीनी सेना (People’s Liberation Army-PLA) को सभी टकराव वाली जगहों से पूरी तरह पीछे हटना होगा। बैठक पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की ओर स्थित मोलडो में सुबह 10 बजे शुरू हुई और रात ढाई बजे तक चलती रही।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…