Bharat

India-China Clash : चीनी सेना ने अब सिक्किम में की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय जवानों ने सिखा दिया सबक

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच जारी बातचीत के बीच चीन ने अपनी आदत के अनुसार एक बार फिर पीठ पर छुरा भोंकने की कोशिश की। हालांकि जमा देने वाली ठंड और 19,000 फीट की ऊंचाई के बावजूद वहां डटे भारतीय सैनिकों ने उसको करारा जवाब दिया। इस बार पूर्वी लद्दाख से इतर चीनी सेना ने सिक्किम के नाकू ला (Naku La) में घुसपैठ की कोशिश की जिसे रोकने के प्रयास में भारतीय सैनिकों की उसके सैनिकों के साथ झड़प भी हुई। फिलहाल हालात काबू में हैं।

भारतीय जवानों ने एलएसी से सटे नाकू ला सेक्टर में शनिवार दोपहर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। इस दौरान झड़प के चलते दोनों ओर के 10 से 12 सैनिकों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। दोनों तरफ के सैनिकों के बीच हाथापाई हुई, किसी तरह के हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि शनिवार को सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में चीनी सेना ने एलएसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी। उसके कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे लेकिन खराब मौसम के बावजूद मुस्तैदी से डटे भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को रोक लिया। इस दौरान दोनों ओर के सैनिक आपस में भिड़ गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, स्थानीय फॉर्मेशन कमांडर स्तर पर मामले को उसी दिन सुलझा लिया गया।

गर्मियां आते हीं दोनों ओर से बढ़ेगी पैट्रोलिंग

अधिकारियों का कहना है कि एएलसी को लेकर दोनों देशों के बीच अलग-अलग धारणा के चलते यहां अक्सर झड़प हो जाती है। इसी समय दोनों ओर एरिया डॉमिनेशन और पूर्व निरीक्षण होता है। कुछ ही समय में गर्मियां आने वाली हैं और तापमान ऊंचा होते ही दोनों ओर से पैट्रोलिंग भी अधिक होने लग जाती है।

17 घंटे चली कॉर्प्स कमांडर बैठक

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी विवाद के बीच रविवार (24 जनवरी, 2021) को भारत और चीन के बीच 9वें दौर की कॉर्प्स कमांडर बैठक (Corps Commander Meeting) हुई।  भारत ने बैठक में चीन के सामने स्पष्ट कर दिया कि चीनी सेना (People’s Liberation Army-PLA) को सभी टकराव वाली जगहों से पूरी तरह पीछे हटना होगा। बैठक पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की ओर स्थित मोलडो में सुबह 10 बजे शुरू हुई और रात ढाई बजे तक चलती रही।


gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago