Bharat

भारत-चीन तनाव : पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी किनारे पर पिछले सप्ताह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच एक और बड़ी खबर आई है। पिछले सप्ताह पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी किनारे पर भारत और चीन के सैनिकों की ओर से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई थी और यह चुशूल सेक्टर में हुई फायरिंग से ज्यादा गंभीर थी। एक अधिकारी के अनुसार, झील के उत्तरी छोर पर दोनों तरफ से 100 से 200 राउंड हवाई फायर हुए थे। यह घटना तब हुई जब भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ऊंचाई वाले जगह पर अपना नियंत्रण कर लिया था। दो बड़े अंग्रेजी अखबारों ने इसका खुलासा किया है।

दरअसल, 29-30 अगस्त की रात के बाद से एलएसी पर गोलियां चलाई जाने की यह तीसरी घटना थी। चीन के साथ मौजूदा सीमा टकराव ने 45 सालों में पहली बार एलएसी पर गोलियों की बौछार देखी है। इस तरह से यह पिछले 45 सालों में पहली बार हुआ है, जब एलएसी पर फायरिंग हुई है। यह घटना विदेश मंत्री एस जयशंकर की 10 सितंबर को मॉस्को में उनके चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात के कुछ दिन पहले हुई थी। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने लद्दाख में जारी तनाव को कम करने और शांति बहाल करने के उपायों को लेकर समझौता किया था।

अधिकारियों ने कहा कि हवाई फायरिंग की यह घटना फिंगर्स 3 और 4 के मिलान बिंदु पर सिरिजाप रेंज में हुई। झील के उत्तरी और दक्षिणी तट भारत और चीन के बीच मौजूदा सीमा गतिरोध के केंद्र में हैं और चार फ्रिक्शन इलाकों में दोनों सेनाएं फॉरवर्ड पोजिशन पर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि सितंबर के पहले हफ्ते में पेंगोंग त्सो झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे पर काफी गतिविधियां हुई थीं। कई बार फायरिंग भी हुई। तनाव अभी बरकरार है। चुशूल सेक्टर में कई जगहों पर भारत और चीन के सैनिक एक-दूसरे से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर तैनात हैं। इस बीच दोनों देशों की सेना के अधिकारियों के बीच फिर से बातचीत होनी है।

पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भी गोलीबारी हुई थी। भारतीय सेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि चीनी सैनिकों ने 7 सितंबर को अपने सैनिकों को दक्षिणी तट पर रेजांग ला के पास मुखपारी चोटी पर ऊंचाई वाली जगह पर कब्जा करने के इरादे से अपने सैनिकों को उकसाने और भारतीय सेना को डराने लिए फायरिंग की थी। हालांकि, चीनी सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर भारतीय जवानों की मौजूदगी की ओर बढ़कर यथास्थिति को बदलने की कोशिश और नापाक इरादों को भारत ने नाकाम कर दिया था।

राजनाथ सिंह ने कहा था- एलएसी पर टकराव के अन्क बिंदु हैं

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि चीनी सेना ने एलएसी के अंदर बड़ी संख्या में जवानों और हथियारों को तैनात किया है और क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव के अनेक बिंदु हैं। हमारी सेना ने भी जवाबी तैनातियां की हैं ताकि देश के सुरक्षा हितों का पूरी तरह ध्यान रखा जाए। हमारे सशस्त्र बल इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करना और उसका कड़ाई से पालन किया जाना, सीमा क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का आधार है और इसे 1993 एवं 1996 के समझौतों में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago