Bharat

पैंगोंग सो लेक की इन तीन चोटियों पर भारत का कब्जा, अब अपने अखबार के जरिये धमका रहा चीन

नई दिल्ली। रक्षात्मक मुद्रा में रहने वाले भारत को भूल जाइए। आज का भारत आंख में आंख डालकर बात करता है और पटक कर मारता भी है जैसा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हो रहा है। एलएसी पर मई 2020 से जारी तनाव के बीच 15 जून से अब तक चीनी सेना के भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण करने के कम से कम चार प्रयास नाकाम हो चुके हैं। इन नापाक कोशिशों के दौरान ड्रैगन के दर्जनों सैनिक तो मारे ही गए, सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण तीन चोटियों (ब्लैक टॉप, गोस्वामी टॉप और हेलमेट टॉप) पर भारतीय जवानों ने अपने तंबू भी गाड़ दिए हैं जहां से वे निचाई वाले स्थानों पर मौजूद चीनी सैनिकों की हर गतिविध पर नजर रखे हुए हैं।

दरअसल, वर्ष 1962 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पैंगोंग सो लेक क्षेत्र की तीन अहम चोटियों पर भारतीय सेना तैनात है। यहां से ड्रैगन की हर हरकतों नजर रखी जा सकती है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एलएसी पर भारत का दबदबा है और चीन अपनी उखड़ती सांसों को काबू में करने की कोशिश करते हुए भारत को धमकाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, उसकी इन धमकियों को न तो भारत कोई भाव दे रहा है और ना ही बाकी दुनिया।

भारत को धमकी दे रहा चीन सरकार का “भोंपू”

एलएसी पर तनातनी के बीच चीन की सरकार के “भोंपू” अखबार (मुखपत्र) ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख छापा है जिसमें कहा गया है कि भारत ने चीन के साथ संघर्ष जारी रखा तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत के लिए एलएसी पर ऊंचाई पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती करना काफी खर्चीला होगा। हर दिन हथियारों और सामान की आपूर्ति से भारत की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ेगा। सर्दी आने पर सेना की तैनाती का खर्च और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। हालांकि सीडीएस बिपिन रावत ने दावा किया है कि सेना कड़ी सर्दी के लिए भी तैयार है लेकिन सैन्य आपूर्ति की भारी-भरकम लागत को देखते हुए इस तरह का आक्रामक रुख दिखाना बेकार है।

ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा है- चीन के साथ संघर्ष ना केवल भारत के विदेशी सहयोग को नुकसान पहुंचाएगा बल्कि औद्योगिक आपूर्ति चेन को भी प्रभावित करेगा। इससे भारतीय बाजार में भरोसा कमजोर होगा और निवेश-व्यापार दूर होता चला जाएगा। भारत को युद्ध की मंडराती छाया के आर्थिक असर का आकलन करना होगा क्योंकि सर्दी में एलएसी पर सेना की तैनाती का खर्च उसकी पस्त अर्थव्यवस्था वहन नहीं कर पाएगी।

“भोंपू” अखबार ने लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बहुत ज्यादा दबाव में हैं क्योंकि इस वित्तीय वर्ष में जीडीपी में रिकॉर्ड 10 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है। भारत और दुनिया भर के तमाम अर्थशास्त्रियों ने यह अनुमान लगाया है। लाखों भारतीय नौकरी गंवाने और काम ना मिलने की वजह से गरीबी के अंधेरे में डूबने वाले हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago