Bharat

India-Qatar Navy Officers: कतर ने 8 पूर्व नेवी अफसरों को सुनाई मौत की सजा, क्या कर सकता है भारत? सामने हैं ये ऑप्शन्स

Former Indian Navy Officers: कतर की एक अदालत ने आठ रिटायर्ड भारतीय नेवी अफसरों को मौत की सजा सुनाई है। इन पूर्व नेवी अफसरों पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है।

भारत ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह इस फैसले का विरोध करेगा. पिछले साल अगस्त में इन 8 लोगों को कतर अधिकारियों ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। भारतीय अधिकारी उनके जेल के समय से ही उन्हें राजनयिक पहुंच दे रहे हैं।

कौन हैं ये 8 रिटायर्ड नेवी अफसर?

जिन भारतीय नेवी के 8 नेवी अफसरों को मौत की सजा सुनाई गई है, वे हैं कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कतर की दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टिंग सर्विसेज में काम किया, जो एक प्राइवेट कंपनी है जो कतर की डिफेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों को ट्रेनिंग और बाकी सर्विसेज देती है।

कतर के इस कदम पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘कतर की अदालत ने गुरुवार को अल दहरा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है। हम मौत की सजा के फैसले से गहरे सदमे में हैं और फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं, और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।

अब सवाल ये है कि भारत के सामने इस मामले पर क्या विकल्प हैं.

कतर के अधिकारियों से बातचीत

सबसे पहले भारत के सामने डिप्लोमैसी का रास्ता है। वह कतर के सामने इस मुद्दे को उठा सकता है. कतर की यह आदत है कि वह विदेशी नागरिकों को फांसी की सजा देता है। पिछले कुछ वर्ष के आंकड़े इस बात के सबूत देते हैं।

नए आंकड़े के मुताबिक, साल 2016 से लेकर 2021 के बीच कतर ने 21 लोगों को फांसी की सजा सुनाई. इन 21 में से तीन मामलों में कतर के नागरिक और सिर्फ एक महिला शामिल है, जो मर्डर की आरोपी है। जबकि बाकी 18 मामले विदेशियों पर है. इनमें से 7 भारत, 2 नेपाल, 5 बांग्लादेश, एक ट्यूनिशियन और बाकी एशियाई देशों के हैं, जिनकी नागरिकता के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।

भारत-कतर राजनयिक रिश्ते

भारत सरकार कतर के साथ अपने रायनयिक रिश्तों के जरिए सजा में बदलाव करने को कह सकता है। इन 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा और लंबे समय से कस्टडी में रहना अब भारतीय डिप्लोमेसी के लिए परीक्षा जैसा है। पिछले साल ही दोनों देश साल 2023 में रायनयिक रिश्तों के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने पर राजी हुए थे।

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी ICJ में कुल 15 जज हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक मुद्दों को सुलझाते हैं। ICJ के पास यह अधिकार है कि उसके सामने लाए गए मुद्दों को वह सुलझा सकता है। अगर कतर के साथ बातचीत नाकाम रहती है तो भारत ICJ का दरवाजा खटखटा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि कुलभूषण जाधव मामले में भी आईसीजे ने भारत के हक में फैसला सुनाते हुए उनको कॉन्सुलर एक्सेस देने का आदेश दिया था। कोर्ट ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिलने की भी इजाजत दी थी। कॉन्सुलर एक्सेस मिलने से किसी देश को कैदी की पूरी स्टोरी के बारे में जानकारी मिलती है। हालांकि कुलभूषण जाधव के मामले में भारत को कॉन्सुलर एक्सेस नहीं मिला था, लेकिन कतर के मामले में ऐसा नहीं है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago