नई दिल्ली, 4 जनवरी। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि पंजाब के पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के बेस में आतंकी हमला करने वाले आतंकियों के पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का सदस्य होने का संदेह जताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को यह अल्टीमेटम दिया है कि 72 घंटे में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सूत्रों के अनुसार, जैश पर कार्रवाई नहीं होने पर विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द की जा सकती है। यानी 15 जनवरी को होने वाली वार्ता पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। गौरतलब है कि 15 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी है। भारत अब इस हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया जा रहा है, की साजिश की जांच करेगा।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट हमले और अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए बैठक की। पीएम आवास पर ये हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, एनएसए अजीत डोवाल और विदेश मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों के राष्ट्रीय राजधानी में घुस आने का संदेह है और वे बंधक बनाने सहित हाईप्रोफाइल हमले की योजना बना रहे हैं जिसके बाद महानगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एक दिन पहले ही पाकिस्तान स्थित संगठन के आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस को आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिली है। पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने भी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।