नई दिल्ली। कभी अत्याधुनिक हथियारों के लिए पूरी तरह आयात पर निर्भर भारत ने बड़ा हथियार निर्यातक बनने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार को आकाश मिसाइल सिस्टम के निर्यात को मंजूरी दे दी। इसके निर्यात को तेजी से मंजूरी देने के लिए एक समिति भी बनाई गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निर्यात किया जाने वाला मिसाइल सिस्टम वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे संस्करण से अलग होगा।
आकाश मिसाइल सिस्टम 96 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी होने के साथ ही देश की महत्वपूर्ण मिसाइलों में से एक है। आकाश एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO, डीआरेडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। इसकी रेंज 25 किलोमीटर है। आकाश का निर्यात संस्करण वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ तैनात सिस्टम से अलग होगा
राजनाथ सिंह ने ये भी बताया कि भारत सरकार रक्षा के क्षेत्र में निर्यात पर फोकस कर रही है ताकि पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को पाया जा सके, साथ ही दूसरे देशों से अपने संबंध और मजबूत किए जा सकें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…