नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान सुखोई-30 उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद चीन बॉर्डर के पास लापता हो गया है। इसमें दो पायलट सवार थे। भारतीय वायुसेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर असम के तेजपुर से सुखोई-30 ने उड़ान भरी थी। तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर की तरफ पहुंचने के साथ ही विमान का राडार से संपर्क टूट गया। खबर लिखे जाने तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने या और कोई और जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

 

error: Content is protected !!