नई दिल्ली। भारतीय सेना ने “आत्मनिर्भर भारत” अभियान के अंतर्गत “सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट” (SAI, एसएआई)” नामक एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन विकसित और लॉन्च किया है। यह एप एंड-टू-एंड सुरक्षित वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सेवाओं की सुविधा देता है। फिलहाल यह Android प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सेना का यह देसी मैसेजिंग एप व्हाटसएप की तरह ही काम करता है।
रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, “यह मॉडल व्यावसायिक रूप से उपलब्ध मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे WhatsApp, TELEGRAM, SAMVAD और GIMS के समान है और एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। SAI लोकल इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसमें आवश्यकता के अनुसार बदलाव किया जा सकता है।”
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस एप्लिकेशन को CERT से संबद्ध ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप द्वारा वीटो किया गया है और बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights-IPR) पाने, NIC पर होस्टिंग और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अभी जारी है।
मंत्रालय के बयान के मुताबिक, SAI को पूरे भारत में सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि मैसेजिंग की सुरक्षित सर्विस मिल सके। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐप की कार्यक्षमता की समीक्षा करने के बाद कर्नल साई शंकर को उनके कौशल और एप्लिकेशन डेवलप करने पर बधाई देने के साथ ही उनके काम की सराहना की है।