Bharat

पाकिस्तान की सीमा में 200 मीटर तक घुस गए थे भारतीय जवान, जानिये क्या है मामला

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले जम्मू के नगरोटा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से आये जिन चार आतंकवादियों को मार  गिराया था, वे जिस सुरंग से होकर भारत में दाखिल हुए थे, उसका पता लगाने के लिए भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान के भीतर 200 मीटर तक घुसे थे। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बल पाकिस्तान में करीब 200 मीटर तक गए जहां से सुरंग की शुरुआत हो रही थी। पिछले दिनों मारे गए आतंकवादी इसी सुरंग से घुसे थे।”

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीते 22 नवंबर को सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इस सुरंग का पता लगाया था। सुरक्षा बलों के मुताबिक, नगरोटा में मारे गए आतंकियों ने घुसपैठ के लिए इसी सुरंग का इस्तेमाल किया था। नवंबर के तीसरे हफ्ते में सुरक्षा बलों को मारे गए आतंकवादियों के पास से जो मोबाइल फोन मिले थे, उन्हीं से सुरंग के बारे में सुराग मिला था।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ, BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने मंगलवार को ऑपरेशन के बारे में कहा, “मारे गए आतंकियों के पास से मिले मोबाइल फोन्स के विश्लेषण के बाद बीएसएफ ने 22 नवंबर को सांबा सेक्टर में बनी उस सुरंग का पता लगाया था जिससे आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।”

बीएसएफ के स्थापना दिवस पर अस्थाना ने अपने भाषण के दौरान यह जानकार दी। हालांकि, उन्होंने ऑपरेशन के बारे में कुछ नहीं बताया। सुरंग के बारे में बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पता चला था।

बीएसएफ के आईजी (जम्मू फ्रंटियर) एनएस जामवाल ने बताया, “ऐसा लगता है कि नगरोटा एनकाउंटर में शामिल आतंकवादियों ने सुरंग का इस्तेमाल किया था क्योंकि यह नई-नई बनी थी। हमें लगता है कि उनके साथ कोई गाइड भी था जो उन्हें हाईवे तक ले गया।” सुरंग घनी झाड़ियों में खुली थी और उसे बहुत ही करीने से मिट्टी और झाड़ियों के जरिए छिपाया गया था। सुरंग के मुंह को पक्का बनाया गया था और वहां मिली बोरियों में कराची, पाकिस्तान लिखा हुआ था। यह सुरंग नई-नई खोदी गई थी और ऐसा लग रहा है कि यह पहली बार इस्तेमाल की गई थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago