Bharat

Big Breaking: भारत की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू

नई दिल्ली। (India’s first corona virus vaccine) भारत में पहली बार कोरान वायरस वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू हो गया है। वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर यह ट्रायल शुरू कर दिया है। यह पहले चरण का ट्रायल है। इसमें देशभर में 14 जगहों के अलग-अलग 1500 वॉलंटियर्स को शामिल किया गया है। इस चरण को “सेफ्टी एंड स्क्रीनिंग” नाम दिया गया है। इस ट्रायल में जांचा जाएगा कि वैक्सीन से संक्रमण का कोई खतरा तो नहीं है तथा लिवर और कोरोना वायरस पर इसका क्या असर पड़ रहा है। भारत बायोटेक ने 29 जून को जारी अपने बयान में कहा था कि ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की तरफ से अनुमति मिल चुकी है। जाएडेस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन भी तेजी से विकसित की जा रही है।

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को यह दावा किया कि भारत कोरोना वायरस वैक्सीन की दौड़ में दुनिया में आगे के पायदान पर ही चल रहा है। डॉ. भार्गव ने यह भी कहा कि वैक्सीन दुनिया का कोई भी देश बना ले, उसके उत्पादन के लिए भारत पर निर्भर रहना ही होगा। वैक्सीन की उत्पादन क्षमता के मामले में भारत और चीन ही इतने सक्षम हैं कि बड़े पैमाने पर कम समय में ज्यादा वैक्सीन बना सकें दुनिया के एक बड़े हिस्से में इस्तेमाल होने वाली 60 प्रतिशत वैक्सीन भारत में ही बनकर जाती हैं।

पहले ट्रायल में होगा वैक्सीन की कम डोज का इस्तेमाल

आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पहले ट्रायल में वैक्सीन की कम डोज का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रायल के लिए एक नया प्रोटोकॉल जोड़ा गया है। अब इसमें शामिल होने वाले वॉलंटियर्स का एंटीबॉडी टेस्ट भी होगा। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि ट्रायल में शामिल होने वाले वॉलंटियर्स को भविष्य में कोरोना वायरस का संक्रमण होगा या नहीं। अगर ऐसा होता है तो इन्हें आगे होने वाले ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा। 

वैक्सीन के इंसानों में होने वाले इस ट्रायल में देशभर के 14 शहरों से 1500 वॉलंटियर्स शामिल होंगे। इन शहरों में नई दिल्ली, चेन्नई, पटना, कानपुर, गोआ, गोरखपुर, भुवनेश्वर, रोहतक, विशाखापट्नम और हैदराबाद शामिल हैं। सभी 14 शहरों के लिए किट जारी कर दी गई हैं। सैम्पल इकट्ठा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

वैक्सीन का एक ट्रायल पटना एम्स में होगा। इसके लिए 18 से 50 साल के 10 लोगों को शामिल किया गया है। पहले इनका मेडिकल चेकअप होगा। आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक, रिपोर्ट सही मिलने पर वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। पहला डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम 2-3 घंटे तक मरीज पर नजर रखेगी, उसके बाद ही घर जाने को कहा जाएगा। वॉलंटियर को वैक्सीन का दूसरा डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा।

पिछले दिनों बताया गया था कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने दिग्गज फार्मा कंपनी जाएडेस कैडिला और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआइएल) को वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन के मनुष्यों पर क्लीनिकल ट्रायल के लिए आइसीएमआर के साथ भागीदारी की है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago