Bharat

आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल, समुद्र में भारत की ताकत में भारी इजाफा

नई दिल्ली। अत्याधुनिक पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में इसे नौसेना में शामिल किया। आईएनएस खंडेरी फ्रांस ऑरिजन की स्‍कॉर्पियन श्रेणी की भारत की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन (Scorpene Class diesel-electric Submarine) है  जिसे पी-17 शिवालिक क्लास के युद्धपोत के साथ नौसेना में शामिल किया गया है। इसके शामिल होने से नौसेना की मारक क्षमता में भारी इजाफा हुआ है।

इस दौरान नौसेना को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “आईएनएस खंडेरी के कमीशन समारोह के अवसर पर यहां उपस्थित होकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। खंडेरी नाम खूंखार To स्वॉर्ड टूथ फिश से प्रेरित है जो समुद्र के तल के करीब तैरने के दौरान शिकार करने के लिए जानी जाने वाली एक घातक मछली है।”  
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को इस खास पनडुब्बी से सतर्क रहने की चेतावनी दी। राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आज हमारी सरकार के मजबूत संकल्प और INS खंडेरी जैसी पनडुब्बी के साथ नौसैनिक क्षमता में उन्नति के साथ हम उसे बहुत बड़ा झटका देने में सक्षम हैं।”

पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए रक्षाल मंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हम जो प्रगतिशील कदम उठा रहे हैं, उसे वैश्विक समर्थन मिल रहा है लेकिन पाकिस्तान ने घर-घर जाकर कार्टून बनाने वालों के लिए सामग्री तैयार की है।”

खंडेरी इसलिए है खास

आईएनएस खंडेरी का पता लगाना दुश्मनों के लिए आसान नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी। मुंबई के तट पर रहकर 300 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के जहाज को नष्ट करने की क्षमता रखने वाली इस पनडुब्बी के नौसेना के शामिल होने से नौसेना की ताकत और बढ़ गई है। पूरे दो साल तक समुद्र में परीक्षण करने के बाद आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago