नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से अंतर्रराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन का पहला इंटरव्यू सामने आया है जिसमे उसकी बौखलाहट साफ़ नजर आ रही हैं उसने पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कबूला है कि उसने भारत में हमले कराए हैं,साथ ही कहा है कि आज भी वो भारत में कहीं भी हमला करा सकता है।
#Salahuddin admits carrying out terror attacks in India, boasts he can 'attack anytime'
Read @ANI_news story -> https://t.co/zfTDfYQxIT pic.twitter.com/huTGuEezah
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2017
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में अंतर्रराष्ट्रीय आतंकी सैयद सलाहुद्दीन ने भारत में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। सलाउद्दीन ने कहा कि अब तक हमारा ध्यान भारतीय फोर्स पर था। हमने जितनी भी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है या जिसकी तैयारी चल रही है उनमें से कई वारदातों में हम शामिल रहे हैं। अंतर्रराष्ट्रीय आतंकी ने कहा कि मेरा घर कश्मीर में है और बुरहान वानी की हत्या के बाद से ही कश्मीर घाटी में हिंसा तेज हुई है।
आंतकी सरगना ने कहा कि भारत में हमारे कई समर्थक है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से हथियार खरीदने की बात करते हुए सलाउद्दीन ने कहा कि हम दुनिया भर से हथियार खरीदते हैं और अगर हमें ठीक दाम मिले तो हम किसी भी जगह इन हथियारों की सप्लाई कर सकते हैं। भारत में आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उसने कहा कि 9/11 के बाद से आतंक को देखने का वैश्विक परिदृश्य बदल गया है।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से ठीक पहले सैयद सलाउद्दीन को अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया था। इस दौरान सैयद सलाउद्दीन ने सफाई देते हुए कहा था कि हम आतंकवादी नहीं है। हमारा संघर्ष कश्मीर की आजादी है और कश्मीर की आजादी तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा।
सैयद सलाउद्दीन भारत में हुई कई बड़ी आतंकी हमलों का मास्टर माइंड रह चुका है। इतना ही नहीं बीते साल जनवरी में पठानकोठ एयरबेस पर हुआ आतकी हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी। एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को यूनाइटेड जिहाद काउंसिल नामक आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था।
बता दें कि सैयद सलाउद्दीन एक कश्मीरी है जो पाकिस्तान से मिल रही मदद के आधार पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में जारी हिंसा के पीछे सैयद सलाउद्दीन की अहम भूमिका है। भारतीय खूफिया एजेंसी यानी एएनआई ने की लिस्ट में उसे पहले ही मोस्ट वांटेड घोषित जा चुका है।