नई दिल्‍ली। पूर्व केंद्रीय गृह एवं वित्त पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में विशेष अदालत से गुरुवार को राहत नहीं मिल पायी।। अदालत ने उन्हें 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इन पांच दिनों के दौरान चिदंबरम के वकील और परिवार के सदस्य रोजाना उनसे 30 मिनट तक मिल सकेंगे।  

इससे पहले चिदंबरम को राऊज एवेन्‍यू की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत मांगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व गृहमंत्री को बुधवार रात को उनके जोरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। कांग्रेस इस घटनाक्रम पर आक्रामक है। वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में चिदंबरम का पक्ष रखा।     

error: Content is protected !!