ISIS के संभावित खतरे को लेकर गृह मंत्रालय की उच्‍च स्‍तरीय बैठक

  नई दिल्‍ली । देश में आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) के संभावित खतरे के मद्देनजर शनिवार को गृह मंत्रालय की ओर से एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई।  इस अहम बैठक में आईएसआईएस के खतरे से निपटने के लिए ब्‍लूप्रिंट तैयार करने की बात की जा रही है। इसमें  12 राज्‍यों के गृह सचिव और डीजीपी मौजूद थे।  बैठक की अध्‍यक्षता केंद्रीय गृह सचिव ने की।

सूत्रों के अनुसार,  दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस अब भारत के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।  देश के कई राज्यों में आईएसआई के पनपते नेटवर्क का खुलासा होने के बाद सरकार इसे रोकने की कोशिश में जुट गई है।

आज दोपहर हुई इस बैठक में आईएसआईएस के झंडे लहराए जाने की घटनाओं के अलावा कई अन्य मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में आईएसआईएस से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई। गृह मंत्रालय ने  कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआई के झंडे लहराने और सोशल मीडिया पर भारत विरोधी प्रचार किया जाने के मद्देनजर  सख्‍त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां और विदेश में बैठे कुछ लोग भारतीय मुस्लिम युवकों की आईएसआईएस में भर्ती करवा रहे हैं। इंडियन मुजाहिद्दीन के कुछ लोग भी भर्ती करने लिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं। हाल में एक अमरीकी मीडिया ग्रुप ने खुलासा किया था कि आतंकी संगठन आईएसआईएस अमरीका से अपनी आखिरी जंग लड़ने की तैयारी कर रहा है।

इसके मद्देनजर आईएसआईएस से अब भारत पर भी खतरा मंडराने लगा है। कश्‍मीर में भी कई बार आईएसआईएस का झंडा लहराए जाने की खबरें भी सामने आई हैं। इससे साफ है कि इस आतंकी संगठन ने धीरे धीरे अब भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

बीते दिनों सामने आई एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएस भारत पर हमले की योजना बना रहा है। वहीं, भारतीय मुसलमानों को बरगलाकर भर्ती करने की रिपोर्ट भी सामने आई है। एक अन्‍य रिपोर्ट के अनुसर, इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) आईएसआईएस में भर्ती के लिए भारतीय मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहा है।

वहीं, ऐसी खबरें हैं कि आईएसआईएस अब आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तोएबा से हाथ मिला चुका है। गौर हो कि भारत से कुछ युवक आईएसआईएस में शामिल होने के लिए इराक और सीरिया जा चुके हैं।

 

एजेन्सी
vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago