आईटीबीपी ने कहा, भारत-तिब्बत सीमा पर जल्द चाहिए नौ अतिरिक्त बटालियन

चीनी सेना लेह से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक घुसपैठ करती रहती है। अरुणाचल प्रदेश में ड्रैगन ने इस तरह की सबसे ज्यादा हरकतें की हैं।

नई दिल्ली। तिब्बत से लगती भारत की सीमा, खासकर अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में ड्रैगन की हरकतों के मद्देनजर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने केंद्र सरकार से “हिमवीरों” की नौ अतिरिक्त बटालियनों की मांग की है।

दरअसल, चीनी सैनिक आये दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास करते रहते हैं। लेह से लेकर उत्तराखंड के बारोहोती और अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ये पूरी सीमा अति दुर्गम है, खासकर अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट की दूरी कई जगहों पर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है।  पहाड़ी और जंगली इलाके में पैट्रोलिंग बेहद कठिन और थकाऊ काम है। कैंपों के बीच कई किलोमीटर का फासला होने से यह समस्या और भी जटिल हो जाती है। ऐसे में घुसपैठ की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है।

अरुणाचल प्रदेश से सटे इलाके बेहद संवेदनशील

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार ‘अरुणाचल प्रदेश से सटे इलाके बेहद संवेदनशील है और लेह व बारोहती के मुकाबले अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों की संख्या कम है। इस कारण आईटीबीपी नौ  नई बटालियनों की स्वीकृती चाहती है। इसकी फाइल गृह मंत्रालय में लंबित है और रक्षा मंत्रालय के जवाब का इतंजार किया जा रहा है।’ आईटीबीपी के एक अधिकारी के अनुसार, ‘अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों के लिए एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट को मेंटेन करने में काफी दिक्कतें आ रही है। ऐसे में हम ये चाहते हैं कि इस मामले में गृह मंत्रालय जल्द फैसला करे।’

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना आईटीबीपी पर ऑपरेशन कंट्रोल चाहती है जिससे सेना और आईटीबीपी के बीच बेहतर तालमेल हो सके, हालांकि इसे लेकर आईटीबीपी ज्यादा उत्सुक नहीं है। यही नहीं, पिछले कई दिनों से “वन बार्डर वन फोर्स” की तर्ज पर यह मंथन चल रहा है कि म्यामांर से सटे भारतीय इलाकों की निगरानी की जिम्मेदारी किसे दी जाए। इन इलाकों में फिलहाल आसाम राइफल्स तैनात है। आसाम राइफ्लस ऐसी फोर्स है जिसे सेना के अधिकारी लीड करते हैं। इसी तर्ज पर सेना भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी पर ऑपरेशन कंट्रोल चाहती है। यही वजह है कि आईटीबीपी की नई नौ बटालियनों के फैसले में विलंब हो रहा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

22 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago