श्रीनगर :J&K के बडगाम में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए हिज्बुल के तीन आंतकियों को मार गिराया है। सोमवार रात अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले के बाद इसे सेना की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और अभी तलाशी अभियान जारी है. मंगलावार शाम से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।
J&K: Three terrorists killed by security forces near Budgam, arms and ammunition recovered pic.twitter.com/Ma4mB9OKgX
— ANI (@ANI) July 12, 2017
अभी भी दोनों तरफ से रुक- रुक कर गोलाबारी हो रही है।सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार शाम बडगाम के रुदवोड़ा इलाके में शुरू हुई।बताया जा रहा है कि शाम साढ़े सात बजे बडगाम में मागाम के पास मक्हामा रडबुग में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एसओजी श्रीनगर, एसओजी बडगाम और सेना की दो आरआर के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
आतंकियों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू किया, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी नहीं हटाई और पथराव कर रही भीड़ पर काबू पा लिया। रात दस बजे आतंकियों की तरफ से पहली गोली चली।जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी फायर किया।सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद करने व उन्हें मार गिराने का अभियान जारी रखा।
अंत में सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बडगाम में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया है।संबंधित अधिकारियों ने हालांकि आतंकियों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया है।भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई में लगी हुई है।गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हुई, जबकि 19 घायल हो गए।