चित्रकूट।  पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्हें तत्काल उपचार के लिए लखनऊ पीजीआई ले जाने के बाद तुलसी पीठ को कंटेंनमेंट एरिया बना दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास बोर्ड के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के बाद वह दूसरे बड़े संत हैं जो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

बुखार की शिकायत पर जगदगुरु रामभद्राचार्य का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। लखनऊ से शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगंवा परगना के उपजिलाधिकारी हेमकर धुर्वे ने बताया कि जगदगुरु रामभद्राचार्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जानकीकुंड स्थित तुलसी पीठ और कांच मंदिर को कंटेंनमेंट एरिया बनाया गया है। तुलसी पीठ प्रांगण को सैनिटाइज किया गया है। युवराज रामचंद्र दास समेत जगदगुरु रामभद्राचार्य के सभी नजदीकी लोगों की जांच के लिए नमूना लिया गया है।

error: Content is protected !!