नई दिल्लीःदक्षिण जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने यहां तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं दो और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के बीच सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है ,इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है। वहीं पूरे पुलवामा जिले में इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान जाहिद और इसहाक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया था कि मारे गए दो आतंकवादी स्थानीय निवासी थे जबकि एक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
#UPDATE Two terrorists gunned down by security forces in Pulwama's Tral. Operation continues
— ANI (@ANI) August 9, 2017
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए ये तीनों आतंकी अलकायदा के एरिया कमांडर जाकिर मूसा के कोर ग्रुप में शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा ने पिछले दिनों कश्मीर में अपनी जड़े फैलाने के मकसद से गजवा-ए-हिंद नाम का संगठन बनाने और मूसा को इसका प्रमुख बनाने की घोषणा की थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा एजेंसियों को त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। सेना ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने कहा कि जब सुरक्षा बल करीब आ रहे थे कि तभी आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया।
बात दें कि सीएम महबूबा मुफ्ती को बुधवार के दिन पुलवामा जिले में कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी, लेकिन ऐन मौके पर उनका यह दौरा टाल दिया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इस बदलाव की कोई वजह तो स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ की आशंका के मद्देनजर ऐसा किया होगा।
बता दें कि घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने ऑपरेेशन ऑलआउट तैयार किया है। इनमें आतंकियों की लिस्ट बनाई गई है. उसी लिस्ट के आधार पर लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इससे पहले 5 अगस्त को सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के सोपोर इलाके में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पिछले करीब एक महीने में तकरीबन 115 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।