Bharat

जम्मू-कश्मीर: रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत-33 घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद चालक का नियंत्रण खो गया और एक बस खाई में गिर गई। इससे कम से कम दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

पुलिस के अनुसार आतंकवादियों के एक समूह ने रियासी जिले के रनसू इलाके से आ रही यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा, “हमले के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस रियासी में पौनी के कांडा इलाके के पास हरी खाई में गिर गई।” उन्होंने बताया कि दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा, “बचाव अभियान पूरा हो गया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है।”

उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि स्थानीय नहीं होने के कारण यात्रियों की पहचान नही की जा सकी है। एसएसपी ने कहा, “शिव खोरी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया और क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया।”

पुलिस ने कहा कि शाम लगभग 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने कहा, “चालक को गोली लगने से उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस पास की खाई में गिर गई।”

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया है। अब तक दस मौतों की पुष्टि हो चुकी है और 33 घायलों को रियासी, त्रेयाथ और जम्मू जीएमसी के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है। पुलिस ने कहा, “संयुक्त सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर अभियान शुरू किया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए बहुआयामी अभियान जारी है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

अचानक सहसवान तहसील पहुंचीं कमिश्नरः जनशिकायतें सुनीं, न्यायालय देखे-BDO का जवाब तलब

बदायूं @BareillyLive. बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने…

14 hours ago

राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 13 से लखनऊ में, किया गया बरेली की टीमों का चयन

बरेली @BareillyLive. बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए…

15 hours ago

#JagannathRathYatra 2024 : कल निकलेगी महाप्रभु जगन्‍नाथ रथयात्रा

पुरी, ओडिशा : ओडिशा के पूरी में होने वाली जगन्नाथ यात्रा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध…

23 hours ago

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से, दस महाविद्याओं से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद- ऐसे करें पूजन

बरेली @bareillyLive. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पावन पर्व 6 जुलाई से शुरू हो रहा है।…

2 days ago

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हुई संगोष्ठी

Bareillylive: भाजपा संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर जिला संगोष्ठी…

3 days ago

साहित्यिक संस्था शब्दांगन की लोकसभा चुनाव पर परिचर्चा‌ में बुद्धिजीवियों ने रखे विचार

Bareillylive : साहित्यिक संस्था शब्दांगन के द्वारा संस्था के कार्यालय बिहारीपुर खत्रियान पर अठारवीं लोकसभा…

3 days ago