जम्मू और कश्मीर : कुलगाम में J&K बैंक पर आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मी समेत 2 घायल

जम्मू:आतंकवादियों ने शुक्रवार की दोपहर कुलगाम के जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा पर हमला कर दिया। इस हमले में बैंक में मौजूद एक नागरिक और वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी करके अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा शोपियां एक बैंक को भी संदिग्ध लोगों ने निशाना बनाया और वहां तैनात सुरक्षागार्ड की बंदूक लेकर फरार हो गए। इस तरह की एक घटना एक दिन पहले गुरुवार को शोपियां में घटी थी, जहां आतंकवादी एक नेता के आवास के बाहर पहरेदारी में लगी पुलिस की एक चौकी में घुसकर चार राइफल लेकर फरार हो गए।

गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक, कुलगाम में जम्मू एंड कश्मीर बैंक की शाखा में शुक्रवार की दोपहर लोग अपने नियमित काम पर थे। तभी कुछ आतंकवादी आए और हथियारों के बल पर लोगों को डरा-धमकाकर बैंक लूटने की कोशिश की। आतंकवादियों की इस हरकत का वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया तो आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही बैंक और आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आतंकी बैंख लूट में कामयाब रहे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उधर, दोनों ही घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हथियार लूट रहे हैं आतंकी

एक ऐसी ही घटना शोपियां में घटी। यहां कुछ संदिग्ध लोगों ने जम्मू एंड कश्मीर की एक शाखा को निशाना बनाया और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक लेकर भाग गए।

सर्च ऑपरेशन शुरू

एक अन्य घटनाक्रम में श्रीनगर के लाल चौक में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। इस सूचना पर सेना और पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी था।

बता दें कि गुरुवार को भी आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया और चार राइफल लेकर फरार हो गए। यह घटना शोपियां जिले में हुई थी. यहां एक स्थानीय नेता के घर के बाहर पुलिस चौकी में आतंकवादियों ने धावा बोल दिया और चौकी में रखीं चार राइफलों को लेकर भाग गए। पुलिस ने शंका जाहिर की कि घटना हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने की है। पुलिस और सेना ने इलाके में आतंकियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

ज़ी साभार
bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago