श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में सुरक्षाबलों के एक दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में ज्म्मू-कश्मीर पुलिस का 1 और सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर कई राउंड फायर किए।

आईजी विजय कुमार ने बताया, “हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने भी दम तोड़ दिया।” इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छिपे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। हर तरफ हमलावरों की तलाश की जा रही है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रही है।

14 अगस्त को हमले में 2 जवान हुए थे शहीद

इससे पहले 14 अगस्त को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में पुलिस टीम पर हुए आतंकवादियों के हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। इलाके की घेराबंद कर सर्च ऑपरेशन किया गया। आतंकियों ने नौगाम में 15 अगस्त के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस पार्टी पर हमला किया था। श्रीनगर के नौगाम बाइपास पर शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमला हुआ था।

error: Content is protected !!