श्रीनगर, ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गये। सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और अर्धसैनिक बल CRPF की एक संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के रुनीपोरा खुल्चोहर इलाके में एक कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई की गयी, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। इनमें डोडा जिले का हिज्ब-उल-मुजाहिदीन कमांडर मसूद भी शामिल है।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि मसूद “जिसने अपना कार्यक्षेत्र कश्मीर में स्थानांतरित कर लिया था” मारे गए लोगों में से था। उन्होंने कहा कि “जम्मू क्षेत्र में डोडा जिला पूरी तरह से एक बार फिर से आतंकी मुक्त हो गया, क्योंकि मसूद जिले के अंतिम जीवित आतंकी था।
बताया कि अन्य दो की पहचान लाल चौक अनंतनाग के तारिक खान और कुलगाम के नदीम के रूप में हुई। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी भी प्रतीक्षित है। इस वर्ष अब तक 116 आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जिसमें विभन्न आतंकी संगठनों के छह ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल हैं।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर में इस महीने में यह 13 वीं मुठभेड़ है, जिसमें अब तक 36 आतंकी मारे जा चुके हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…