जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दागे मोर्टार, दो की मौत

श्रीनगर। शनिवार (13 मई) पाकिस्तानी सैन्य बलों ने एक बार फिर संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलेबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास पिछले तीन दिनों में तीसरी बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया है।
रक्षा मंत्रालय (एमओडी) जम्मू में जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह सात बजकर 15 मिनट से छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला किया और 82 एमएम एवं 120 एमएम के मोर्टार दागे।’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना चौकियां कड़ा और प्रभावशाली जवाब दे रही हैं। मुठभेड़ अभी जारी है।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलियां दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया थाजिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। उन्होंने जम्मू के अरनिया इलाके में बाड़ के निकट काम कर रहे जवानों को चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां दागी थीं।सीमा पर तैनात बीएसएफ के सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने 10 और 11 मई को भी जम्मू्-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाकों में स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे।इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसके पति समेत दो लोग घायल हो गए थे. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवान घायल हो गए थे।

राजौरी जिले की नौशेरा तहसील में पाकिस्तान के इस कदम के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं।लोगों को वहां से ले जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत सीमा पर स्थित विभिन्न गांवों से 1200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।

पाकिस्तान की गोलेबारी के बाद नौशेरा तहसील के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट ने एहतियाती तौर पर सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए।अधिकारी ने बताया था कि नियंत्रण रेखा के पास रक-रक कर गोलीबारी और गोलेबारी होने के कारण लोगों को वहां से कहीं और ले जाने का काम शुरू किया गया है।

vandna

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago