श्रीनगर। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले से अभी देश उबरा भी नहीं कि सेना का एक अधिकारी एक और विस्फोट में शहीद हो गया। समाचार एजेन्सी एएनआई के अनुसार जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अचानक विस्फोट हो गया। इसमें सेना का एक अधिकारी (major) शहीद हो गया है। हालांकि, यह किस तरह का विस्फोट है उसके बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक आईईडी विस्फोट है।
11 जनवरी को भी राजौरी में हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को राजौरी जिले के नौशेरा में ही प्म्क् ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में सेना का एक अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने लाम सेक्टर में सीमा पर गश्त कर रहे सैनिकों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा से लगे मार्ग में आईईडी लगा रखा था।