जनता कर्फ्यूः देशभर में पसरा सन्नाटा, कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुट हुए लोग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को देशभर में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। जानलेवा कोरोना वायरस (COVID-19) को हराने के लिए की गई इस अपील पर देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारियों और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर पर रहने का फैसला किया है। व्यापारियों के शीर्ष  निकाय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने प्रधानमंत्री मोदी से नेशनल लॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया है। देशभर में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है। ज्यादातर राज्यों में परिवहन निगम की बसों का संचालन रोक दिया गया है। खतरनाक वायरस को हराने के लिए देश के लोग एकजुट नजर आ रहे हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। राजस्थान पहले ही ऐसा कर चुका है।

कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज रविवार को देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता क‌र्फ्यू रहेगा। जनता कर्फ्यू का असर उत्तराखंड से लेकर बंगाल, जम्मू-कश्मीर से लेकर नगालैंड, उत्तर प्रदेश ले लेकर केरल तक पूरे देश में देखने को मिल रहा। महाराष्ट्र और पंजाब समेत देश के सभी सभी राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं। दिल्ली में बाहर निकले लोगों को पुलिसवाले फूल देकर घर में रहने का अनुरोध कर रहे हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी में यूं तो जनता कर्फ्यू का व्यापक असर है पर बेहजह सड़कों पर फर्राटा भऱ रहे कुछ लोगों को पुलिस को “सबक” सिखाना पड़ा।

देशभर में 3700 ट्रेनें स्थगित

जनता कर्फ्यू पर अमल करते हुए भारतीय रेलवे ने 21 मार्च की आधी रात से 3700 ट्रेनें स्थगित कर दी हैं। ये ट्रेने 22 मार्च रात 10 बजे तक नहीं चलेंगी। संक्रमण अधिकांश विदेश से आने वाले यात्रियों की वजह से देखने को मिला है। इसे देखते हुए भारत ने पूरी दुनिया से अपना संपर्क एक तरह से काट लिया है। अब विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए आने-जाने वाली विशेष उड़ानों के अलावा किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को एक सप्ताह तक उतरने की इजाजत नहीं है। कई निजी एयरलाइनों ने भी रविवार को अपनी उड़ानों में काफी कमी कर दी है। भारत ने नेपाल और पाकिस्तान से लगी अपनी सड़क सीमाओं को भी बंद कर दिया है।

मैट्रो और लोकल ट्रेनों पर भी ब्रेक

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी मेट्रो रेल सेवाएं बंद करवा दी हैं। दिल्ली मेट्रो का संचालन भी बंद है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर रेलवे ने रविवार को से आम लोगों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेनों से यात्रा करने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया। यानी, 22 मार्च से आम लोग मुंबई लोकल से सफर नहीं कर पाएंगे। 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएःपीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सुबह ट्वीट कर कहा “जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। ये 14 घंटे पूरे देश के लिए बेहद अहम हैं। इस दौरान देशवासियों का संयम एक बड़ी महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।”

कड़ाई से करेंगे जनता कर्फ्यू का पालनः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करेंगे और देश को भी इससे जुड़ने का आग्रह किया। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “लोगों को इस चेन को तोड़ने में मदद करनी चाहिए और  इस महामारी से देश को बचाने में मदद करनी चाहिए।” 

राजनाथ सिंह कर रहे वर्क फ्रॉम होम

जनता क‌र्फ्यू के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्क फॉम होम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की भी अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि आपात स्थिति और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को छोड़कर घर रहने या वर्क फ्रॉम होम करने कि अपील करता हूं। जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का समर्थन करें।”

सबका मिल रहा साथ

जनता क‌र्फ्यू की प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर चौतरफा सकारात्मक पहल दिख रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों ने जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी तरफ से कदम उठाने का एलान किया है। दिल्ली ने जहां दिहाड़ी कामगारों को मुफ्त राशन देने और पांच से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी की घोषणा की है, वहीं अन्य राज्यों ने लोगों से रविवार को अपने घरों में ही रहने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश सरकार शनिवार को ही राहत पैकेज का ऐलान कर चुकी है।  निजी कंपनियों, व्यापारी संगठनों ही नहीं अधिकांश राजनीतिक दलों, बॉलीवुड हस्तियों से लेकर उद्योग जगत के प्रमुख चेहरों ने भी जनता क‌र्फ्यू का पूरा समर्थन करने का ऐलान किया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago