अलविदा अम्‍मा! जयललिता का निधन, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, अंतिम संस्‍कार आज

Bybareillylive

Dec 6, 2016 #Alvida Amma, #Amma Canteen, #amma jayalalitha news, #amma movies, #amma news, #amma news update, #amma no more, #chennai, #Jaya, #jayalalitha, #jayalalitha dead, #jayalalitha death, #jayalalitha health condition, #jayalalitha last respects, #jayalalitha last rites, #Jayalalitha movie, #jayalalitha news update, #jayalalitha photos, #Jayalalithaa, #Jayalalithaa Funeral today, #Jayalalithaa mortal, #Jayalalithaa news, #Jayaram Jayalalithaa, #pm modi, #Rajaji Hall, #Rajaji Hall Chennai, #slider, #Tamil Nadu, #Tamil Nadu Tributes, #Tributes to jayalalithaa, #अपोलो अस्पताल, #अम्‍मा, #अम्‍मा कैंटीन, #अम्‍मा जयललिता, #अम्‍मा निधन, #अम्‍मा न्‍यूज, #अम्‍मा समर्थक, #अलविदा, #एआईएडीएमके, #चेन्नई, #चेन्‍नई अस्‍पताल, #जयराम जयललिता, #जयललिता, #जयललिता अंतिम संस्‍कार, #जयललिता निधन, #जयललिता न्‍यूज, #जयललिता न्‍यूज अपडेट, #जयललिता मौत, #जयललिता श्रद्धांजलि, #जयललिता समर्थक, #जयललिता सेहत, #तमिलनाडु, #तमिलनाडु मुख्‍यमंत्री, #राजाजी सभागार चेन्‍नई

jayalalithaaचेन्‍नई । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर चेन्‍नई के राजाजी हॉल में रखा गया है ताकि जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके। अम्‍मा को अलविदा कहने लोग उमड़ पड़े हैं।

तीन दशकों से राज्य की राजनीति का एक ध्रुव रहीं और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने वाली लोकप्रिय नेता ‘अम्‍मा’ के निधन से प्रदेश की राजनीति में बड़ी रिक्ति पैदा हुई है। अपोलो अस्पताल ने एक वक्तव्य में बताया कि 68 वर्षीय जयललिता को रविवार की शाम गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया। उन्हें गत 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद भर्ती कराया था और उसके बाद वह कभी उबर नहीं सकीं।

jayalalithaजयललिता के सम्मान में केरल के सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। संसद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के तुरंत बाद राहुल चेन्नई के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ आजाद और पार्टी के महासचिव तथा तमिलनाडु मामलों के प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ भी जाएंगे।

जयललिता के निधन पर द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शोक प्रकट करते हुए करणानिधि ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जयललिता नामी विशेषज्ञों की देखरेख में स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी लेकिन इसी बीच वह चल बसीं।

आज शाम 4.3; बजे राजकीय सम्‍मान के साथ जयललिता का अंतिम संस्‍कार होगा। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 9.30 बजे चेन्नई के लिए रवाना हुए। अंतिम संस्‍कार में केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्‍णन भी मौजूद होंगे।

 

https://twitter.com/ANI_news/status/805969751096717312/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw

अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जयललिता का पार्थिव शरीर

अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है ताकि जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके। जयललिता के पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया, जहां हजारों समर्थक अपनी ‘पुराची थलैवी अम्मा’ (क्रांतिकारी नेता अम्मा) को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं। जयललिता का पार्थिव शरीर उनकी पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है। छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है। यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। जयललिता का बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। जयललिता को बुखार, निर्जलीकरण और फिर संक्रमण की समस्या के चलते 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था लेकिन रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कल रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया। लंबे समय से उनकी विश्वासपात्र रहीं शशिकला नटराजन उनके बगल में थीं।

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उस जगह की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, जहां नम आंखों से लोग अपनी 68 वर्षीय ‘अम्मा’ को आखिरी विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं। जयललिता को लोग प्यार से ‘अम्मा’ कहते थे। राजाजी हाल में जिस स्थान पर जयललिता का पार्थिव शरीर रखा गया है उस स्थान के करीब जाने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है और कतारबद्ध लोग कुछ दूर से ही अपनी नेता के दर्शन कर रहे हैं। सीढ़ियों पर तमिलनाडु के मंत्री बैठे हैं। लोगों की सिसकियों के बीच ‘अम्मा’ स्वर सुनाई दे जाता है।

दिवंगत मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर आज तड़के उनके आवास पोएस गार्डन ले जाया गया और फिर वहां से उसे राजाजी हाल ले जाया गया। राज्य सरकार ने अधिकारिक संवाद में बताया कि दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा।

 

 

error: Content is protected !!