नई दिल्ली। (JEE Main 2021 Exam) शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को सायंकाल जेईई मेन परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिक्षा मंत्री ने बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA, एनटीए) इस साल जेईई मेन परीक्षा चार बार यानी चार सत्रों में आयोजित करेगी। यह परीक्षा वर्ष 2021 के फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई महीनों में आयोजित की जाएगी। फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी। अगर कोई अभ्यर्थी जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उसके बेस्ट स्कोर को माना जाएगा।
पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी।
इससे पहले आज सुबह शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि वे आज जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे। उन्होंने वीडियो मैसेज ट्वीट कर बताया था, “जेईई (मुख्य) परीक्षा 2021 के संबंध में अपने रचनात्मक सुझाव साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हमने आपके सुझावों पर चर्चा की। मैं आज शाम छह बजे परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करूंगा और यह भी कि परीक्षा कितनी बार आयोजित की जाएगी।”
गौरतलब है कि एनटीए ने बीते दिनों जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें अन्य अहम जानकारी के साथ परीक्षा के नए पैटर्न के बारे में भी बताया गया था, लेकिन NTA ने बाद नें इसे वापस ले लिया था। वहीं, शिक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह छात्रों के साथ ऑनलाइन वार्ता में कहा था कि सरकार अगले वर्ष से एक साल में तीन या चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) कराने के सुझावों पर विचार कर रही है। जेईई मेन 2021 के लिए पाठ्यक्रम पूर्ववर्ती वर्ष जैसा ही रहेगा। हालांकि और एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत छात्र-छात्राओं को 90 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30 -30 सवालों) में से 75 सवालों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 सवालों) का जवाब देने का विकल्प मिलेगा।