नयी दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी सेना को उसी की भाषा में जवाब दे दिया और अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के दस जवानों मारे जाने की सूचना है। हालांकि पाक सेना की ओर से पुष्टि नहीं हो सकी है। भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार मौजूद पाक सेना की तीन चौकियों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की ये कार्रवाई पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत के दो जवानों के शव के साथ की गई बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब है।
इस हमले में शहीद हुए बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर और सेना की 22 सिख रेजीमेंट के नायब सुबेदार परमजीत सिंह के परिजनों ने भी भारतीय सेना के इस बदले पर प्रतिक्रिया दी। यूपी के देवरिया में शहीद प्रेम सागर की बेटी सरोज ने कहा ‘अपने पिता के बलिदान के बदले पाकिस्तानी सेना के 50 सिर चाहते है। ‘
पंजाब के तरनतारन में रहनेवाले सेना की 22 सिख रेजीमेंट के नायब सुबेदार परमजीत सिंह की बेटियों ने कहा ‘उन्हें अपने पिता की शहादत पर गर्व है’।
Got no information from administration about his death; want 50 heads for his sacrifice: Saroj, daughter of BSF head constable Prem Sagar pic.twitter.com/eXmOTp5uFo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2017
बता दें कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना घिनौना चेहरा दिखाते हुए भारतीय जवानों के शव क्षत़-विक्षत कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार (1 मई) को सुबह सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ में मोर्टार और रॉकेट दागे. इस गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों के दल बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बीच पुंछ जिले के कृष्ण घाटी सेक्टर में इस हमले को अंजाम दिया। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल के शवों को क्षत-विक्षत किया गया, लेकिन सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके सिर धड़ से अलग किए गए हैं।